CMOS क्या होता है? – What is CMOS in Hindi? What is CMOS Battery?

 

What is CMOS?


CMOS Cell
CMOS Cell




CMOS का पूरा नाम Complementary Metal Oxide Semi-conductor होता है। C.M.O.S. एक तरह की मेमोरी Chip होती है जो कि motherboard पर लगी होती है और एक बैटरी की मदद से चल रही है। इस बैटरी को CMOS Cell भी कहते है। CMOS को Real Time Clock (RTC) नाम से भी जानते है।

CMOS (Complementary Metal Oxide Semi-conductor) chip में हमारे कंप्यूटर की date और time की सेटिंग्स save रहती है। जब कंप्यूटर को हम बंद कर देते है तब भी सेव रहते है, क्योकि C.M.O.S. chip एक बैटरी की मदद से चल रही होती है। C.M.O.S. Cell काफी सालो तक खराब नहीं होती है और लगातार हमारे C.M.O.S chip को current देती रहती है ताकि हमारे कंप्यूटर की date और time save रहे। अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की date और time खराब हो रखे है, तो समज लीजिये की आपकी C.M.O.S. battery खराब हो चुकी है और उसे बदलने की जरुरत है।

C.M.O.S. में BIOS (Basic Input Output System) की सेटिंग भी सेव रहती है, ताकि जब भी कंप्यूटर चालू हो तब जो सेटिंग्स user ने BIOS के लिए set की होगी, वो सब में save रहेगी और वही सेटिंग्स C.M.O.S. में से load हो जाएगी।

Who Invented CMOS?

CMOS की खोज सबसे पहले सन 1963 में Frank Wanlass ने की थी।

Also Read -:


कंप्यूटर में CMOS का क्या इस्तेमाल होता है?

cmos एक मेमोरी chip होती है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर की system infomation को इस c.m.o.s. chip में store करके रख सकते है। इस चिप में कंप्यूटर की date , time और hard disk की सेटिंग store करते है। c.m.o.s. chip में और भी कई तरह की सेटिंग को set कर सकते है और अगर आपको अपने c.m.o.s. की सेटिंग को default setting में लाना है तब अपने motherboard पर लगे c.m.o.s. cell को एक बार निकलकर दोबारा लगा दे तो इसकी सेटिंग default हो जाएगी।

CMOS Battery क्या होती है और यह कितने समय तक चल सकती है?

c.m.o.s. battery की life लगभग 5 से 10 साल तक के बीच हो सकती है। इसी battery की वजह से हमारे c.m.o.s chip को लगातार electricity मिलती रहती है। इस सिक्के के आकार वाली बैटरी को lithium ion battery भी कहते है। जब कंप्यूटर shut down हो जाए तब भी इसी बैटरी की मदद से c.m.o.s chip में सारी settings store रह पाती है।

CMOS Battery कंहा पर रहती है?

c.m.o.s. battery motherboard पर लगी होती है। अगर बैटरी खराब भी हो जाती है, तो इसे replace करना काफी आसान होता है, बस आपको motherboard पर से खराब बैटरी निकलकर नयी बैटरी लगानी होती है।


Thanks For Reading My Article




1 thought on “CMOS क्या होता है? – What is CMOS in Hindi? What is CMOS Battery?”

Leave a Comment