![]() |
Application Software |
What is Software?
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है, जिसकी मदद से हम काम को मशीन की मदद से मदद कर सकते है। सॉफ्टवेयर कुछ से ऑफ़ इंस्ट्रक्शंस होती है।
सॉफ्टवेयर दो तरह के होते है:
- System software
- Application software
सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में हम पहले के आर्टिकल में पढ़ चुके है। आज के इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के दुसरे part यानी कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ने जा रहे है।
System Software And application software?
Application Software वो सॉफ्टवेयर होते है, जो कि किसी एक specific task को करने के लिए बने होते है।
यह software भी एक कंप्यूटर प्रोग्राम ही होते है, जो की किसी programming language की मदद से बने होते है। जो यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाता है, उन्हें computer programmer कहते है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक user के काम को बहुत आसान बना देता है। जैसे की – अगर user को फोटो को edit करना है तो इसके लिए एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसका नाम Photoshop है। Photoshop एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है क्योकि यह एक specific task को पूरा करती है जो है image की editing करना।
Examples of Application Software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है।
1. Word Processing Software
यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है, जो कि यूजर को text की editing करना , इनपुट लेना, formatting करना आदि में मदद करता है। इसकी मदद से हम अपने documents को maintain रख सकते है। जैसे की एक MS Word एक word processing software होता है।
2. Media Player
इस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से हम किसी भी तरह की वीडियो और ऑडियो files को देख या सुन सकते है। जैसे की एक VLC Player एक मीडिया प्लेयर होता है।
3. Database Software
इस तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपने data एक structured तरीके से save करके रख सकते है और जब चाहे इस डाटा को देख या edit भी कर सकते है। जैसे कि MYSQL एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर होता है।
4. Image Processing Software
इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपने image को edit कर सकते है। जब भी हमे अपनी फोटो में कुछ change करना होता है जैसे image को crop करना, image को resize करना, image के contrast या brightness को कम या ज्याद करना आदि तो हम कर सकते है।
5. Spreadsheet Software
इस तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपने डाटा को एक tabular form में store कर सकते है और analysis भी कर सकते है। इन सॉफ्टवेयर से हम अपने डाटा पर mathematical calculations भी कर सकते है जैसे addition, subtractions, multiplication या division करना। MS Excel एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर होता है।
Difference Between System software and Application Software
- System software कंप्यूटर के background में run होते है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर user के click पर run होते है।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और यूजर को एक interface provide करता है लेकिन एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर का specific task को पूरा करती है।
- System software के अंतर्गत operating system, device driver, compiler, translator, interpreter, assembler आदि आते है जबकि एप्लीकेशन सिस्टम के अंतर्गत ms word, ms excel, photoshop, VLC player, Notepad, paint, calculator आदि आते है।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए low level language का इस्तेमाल होता है जबकि एप्लीकेशन सिस्टम को बनाने के लिए high level language का इस्तेमाल होता है।
Characteristics of application software
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर के सबसे करीब होती है और बनाने में काफी आसान भी होती है।
- application software बनाने के लिए High level language का इस्तेमाल किया जाता है।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को समझना और इस्तेमाल करना आसान होता है। यह user friendly होते है।