What is the CPU? Parts of CPU in Hindi
![]() |
CPU |
What is CPU in Hindi?
CPU की फुल फॉर्म Central processing unit होती है।CPU एक Computer का बहुत ही महत्यपूर्ण भाग (part) है , जिसको प्रोसेसर (Processor) , माइक्रोप्रोसेसर (Mircroprocessor) या सिर्फ सीपीयू (CPU) भी कहते है।
C.P.U कम्प्यूटर से जुड़े सभी हार्डवेयर (Hardware) , सॉफ्टवेयर (Software) , User तथा Input Devices से प्राप्त डेटा (Data) या निर्देशों (instructions) को देखता है और उन सभी डाटा या निर्देशकों को Processs करके उसके Output को दिखाता है।
C.P.U कंप्यूटर का एक Important Component है , जो की Motherboard पर लगा होता है , यह CPU Motherboard के CPU Fan के नीचे लगा होता है ।
CPU के भाग – Parts Of CPU
CPU को तीन भागो में बांटा जा सकता है , जिनके नाम नीचे दिये जा रहे हैं –
1. A.L.U (Arithmetic Logic Unit)
2. Control Unit
3. Memory Unit
1. ALU (Arithmetic Logic Unit)
A.L.U का पूरा नाम Arithmetic Logic Unit होता हैं ।
A.L.U को दो हिस्सों में बांटा गया है –
a) Arithmetic Unit
b) Logical Unit
a) Arithmetic Unit
Arithmetic Unit का काम होता है , data में सभी arithmetic operations करना जैसे कि addition , subtraction , multiplication , divsion और सभी complex operations को भी इन्ही चार arithemetic operations की मदद से बार – बार इस्तेमाल करके किया जाता है।
b) Logical Unit
इस unit का मुख्य काम सभी Logical operations जैसे कि Comparing , Matching , Selecting और Merging of data को किया जाता है ।
2. Control Unit
कंट्रोल यूनिट जिसको हम CU भी कह सकते हैं , यह कम्प्यूटर (Computer) के manager की तरह होता हैं , जो कि सभी Operations को नियत्रिंत (Control) करता हैं। यह कोई भी Actual data को प्रॉसेस (Process) नहीं करता है।
यह computer के सभी units और component को manage और coordinate करता है।Control Unit (CU) memory, logic unit, input & output devices के साथ communicate करता है और program से प्राप्त निर्देशों (instructions) के अनुसार सभी units को control करता है।
यह memeory से निर्देश (instructions) प्राप्त करती हैं और उसे Decode करके Central Processor Unit को भेज देती हैं और फिर CPU instructions को process करता है।
3. Memory Unit
इस मेमोरी (Memory) में डाटा (Data) , इंस्ट्रक्शंस (instructions) और Intermediate results को रखा जाता हैं।
यह मेमोरी (Memory) दूसरे सभी units को information भी देती है और इसे Primary Memory , Internal memory या Main Memory भी कहते है या जिसे हम RAM (Random Access Memory) के नाम से भी जानते है और यह Memory बहुत ही तेज़ (Fast) मेमोरी (Memory) भी होती है।
Aree waah kya gyan diya hai