![]() |
Input device |
What is an Input Device?
इनपुट डिवाइस (Input Device) एक Electronic Device होते है। जिसकी मदद से हम कंप्यूटर (Computer) को डाटा (Data) या इनफार्मेशन (Information) देते है। कंप्यूटर (Computer) में बहुत सारे इनपुट डिवाइस (Input Device) होते है ,जिसकी की मदद से हम Computer को इनपुट (Input) दे सकते है।
Input Device एक Hardware होते है , जिसके जरिये हम Computer के साथ बात – चीत (Interact) कर सके और Computer को Control कर सकते है।
इनपुट डिवाइस के प्रकार – Different Types of Input Devices
Input Device कई तरह के होते है, जिनमे से कुछ के नाम दिए गए है :
- Keyboard
- Mouse
- Joystick
- Trackball
- Lightpen
- Touch Screen
- Scanner
1. Keyboard
कीबोर्ड इनपुट डिवाइस (Input Device) में सबसे प्रमुख़ और मह्त्वपूर्ण डिवाइस होता है। Keyboard कंप्यूटर का एक Peripheral डिवाइस होता है। जिसकी मदद से हम सभी तरह के लिखने वाले काम कर सकते है। Keyboard की सहायता से हम कंप्यूटर को Text या Numbers भी Input करा सकते है।
एक Keyboard में लगभग 108 Keys होती है।
Keyboard में कई तरह के कुंजियाँ (Keys) होती है , जैसे कि Function Keys , Arrow Keys , Alphabets , Numbers या Symbols और साथ में कुछ विशेष (Special) keys भी होती है।
कीबोर्ड (Keyboard) में बहुत सारी कुंजियाँ (Keys) होती है , जिनको हम छह भागो में बाँट सकते है।
- Alphanumeric Keys
- Numeric Keys
- Special Keys
- Modifier Keys
- Function Keys
- Cursor Keys
a) Alphanumeric Keys
Alphanumeric Keys के अंतर्गत Alphabets (A-Z) , numbers (0-9) और Symbols (@ , $ , % , # , * , ^ , ! ) भी शामिल है। इनके साथ चार कुंजी Tab , Shift , Enter और Backspace भी शामिल है।
b) Numeric Keys
न्यूमेरिक कुंजी (Numeric Keys) में almost 17 कुंजियाँ (keys) होती है। जिसमे 0 – 9 , mathematics operators + , – , * , / और साथ में enter key भी होती है।
c) Special Keys
यह special keys कुछ विशेष काम करने के लिए computer में दी जाती है। इनकी मदद से हम computer में काफी तेज़ी के साथ और अच्छे तरीके से काम कर सकते है। इन special keys के अंतर्गत esc , insert , end , home , sleep , power , start , volume , tab , delete , आदि शामिल है।
d) Modifier Keys
Modifier keys के अंतर्गत केवल तीन keys शामिल है , और इन कुंजियों के नाम SHIFT , ALT , CTRL है। इन कुंजियों (Keys) का प्रयोग अकेले में कुछ खास नहीं होता है , लेकिन जब हम इनका इस्तेमाल साथ में करते है , तो यह computer के input को बदल ही देते है , इसलिए हम इन keys को modifier keys बोलते है।
e) Function Keys
Function keys keyboard के सबसे ऊपर वाली row में होती है और यह कुल12 keys होती है। जो कि f1, f2 , f3 , …. , f12 तक होती है। हर एक fucntion key का इस्तेमाल अलग – अलग काम के लिए होता है। इन कुंजियों (keys) का इस्तेमाल हम निर्देशों (instructions) को short – cut के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
f) Cursor Keys
cursor keys कुल चार तरह के होते है , जो Left , Right , Up , Down होते है। इन कुंजियों (keys) का इस्तेमाल screen के cursor को move करने के लिए किया जाता है।
Also Read:
Application Software क्या होता है – What is Application Software in Hindi
RAM क्या होता है – What is Ram in Hindi? – The Computer Freak
2. Mouse
Mouse जिसे हम Pointing device के नाम से भी जानते है। माउस का इस्तेमाल हम कंप्यूटर के screen के cursor को move करने के लिए होता है। माउस में 2 या 3 बटन हो सकते है , पहला left button , दूसरा right button और तीसरा middle button या scroll button होता है। माउस की सहायता से हम graphics के काम कर सकते है , जैसे कि किसी icon पर click करना या कोई game run करना।
a) Left Button
mouse के left button का इस्तेमाल किसी भी icons (programs) को select करने और files और folders को open करने के लिए होता है। माउस के left बटन को दबाने को left click भी बोलते है।
b) Right Button
mouse के right button को screen पे दबाने पर sub – menu खुल जाता है और right button को दबाने को हम right click भी बोलते है।
c) Middle Button or Scroll Button
माउस के मध्य बटन का इस्तेमाल screen को ऊपर या नीचे scroll करने के लिए होता है और इसलिए हम इसे scroll button भी बोलते है।
3. Joystick
Joystick एक input device होता है। इसमें दो ball होती है और इसमें एक छड़ी लगा दी जाती है , जिसकी मदद से ball को आसानी से घुमाया जा सके। joystick का इस्तेमाल video games खेलने के लिए होता है।
4. Track Ball
trackball एक इनपुट डिवाइस होता है। यह माउस की तरह ही काम करता है। इसके ऊपर एक ball होती है और साथ में कुछ button भी होते है। जब बॉल को उंगलियों (fingers) की मदद से घूमते है तो cursor move करता है और button की मदद से हम screen पे click कर सकते है।
5. Light Pen
Light pen एक इनपुट डिवाइस होता है , जो कि pen के जैसा दिखता है और इसको हम pointing device भी बोलते है। इसकी मदद से हम screen पर click या icon को select कर सकते है और साथ ही हम इसकी मदद से screen पर चित्र (Drawing) भी बना सकते है। इस light pen में optical system होता है।
6. Touch Screen
Touch screen एक इनपुट डिवाइस होता है। इसमें एक तरह की display लग होती है जो कि बिलकुल pointing device की तरह काम करती है। इसमें user अपनी उंगली की मदद से किसी भी icon को select कर सकता है। इसका इस्तेमाल ATM मशीन , mobile phones , airports , आदि जगह पर किया जाता है।
7. Scanner
Scanner एक input device होता है। इसकी मदद से हम page पर लिखी जानकारी या चित्र को scan करके कंप्यूटर में Digital form में अपनी memory में store कर सकते है और फिर उस digital information को change कर सकते है।