What is Output Device in Hindi? Types Of Output Devices

Output Device
Output Device



What is the Output Device?

Output device वो डिवाइस होते है , जो computer के input data को process होने के बाद जिस डिवाइस में उसका result या आउटपुट दिखाता है , उसे Output device कहते है।

कंप्यूटर में अलग – अलग  तरह के Output device है। उदाहरण के लिए , जब हम mouse ( जो की एक इनपुट डिवाइस होता है , जिसकी मदद से हम कंप्यूटर को input देते है) की मदद से कंप्यूटर में किसी भी फाइल (file) पर click करते है , तो वह process होने के बाद हमे monitor ( जो की एक Output device होता है , जिसकी मदद से हम कंप्यूटर के किये process data का result या आउटपुट देख सकते है ) पर आउटपुट दिखता है। 

आउटपुट डिवाइस के कुछ प्रकार – Different Types Of Output Devices

Output Devices के कई प्रकार होते है, लेकिन आज हम आउटपुट डिवाइस के कुछ महत्यपूर्व devices के बारे में पढ़ने जा रहे है, जो नीचे दिए गए है। 

  1. Monitor
  2. Printer
  3. Plotter
  4. Speaker
  5. Projector

1. Monitor

मॉनिटर एक electronic device होता है और जिसे output डिवाइस भी कहते है। monitor जो की बिलकुल टीवी (T.V.) की तरह दिखता है, कंप्यूटर के result या आउटपुट को हमे मॉनिटर पर graphics के form में दिखाता है और इसे हम Visual Display Unit (VDU) भी कहते है। मॉनिटर पर जो graphics की form में हमे आउटपुट मिलता है, वो pixels की मदद से बनते है। pixel वह इकाई (unit) होती है, जो की monitor पर सबसे छोटी होती है और उस एक pixel में एक रंग को दिखाने की शक्ति होती है और उन pixels की मदद से हमे मॉनिटर पर आउटपुट मिलता है। 

मॉनिटर तीन तरह के होते है – 

a) CRT Monitor
b) LCD Monitor
c) LED Monitor

a) CRT Monitor

CRT की फुल फॉर्म Cathode Ray Tube होती है। इस तरह के मॉनिटर बहुत ही बड़े और वजनदार (Heavy) होते है और बहुत बिजली भी लेते है। इस तरह के मॉनिटर या technology पुराने समय में इस्तेमाल होते थे । यह technology CRT यानी की Cathod Ray Tube है।  अब इस तरह के मॉनिटर की technology का इस्तेमाल नहीं होता है। 

b) LCD Monitor

LCD की फुल फॉर्म Liquid Crystal Display होती है। इस तरह मॉनिटर को Flat Panel Display भी बोलते है।  इस तरह के मॉनिटर की technology CRT monitor technology से बेहतर थी। LCD मॉनिटर CRT मॉनिटर के मुकाबले कम जगह और कम बिजली लेते है और साथ में इस तरह के monitor CRT मॉनिटर के मुकाबले काफी हलके भी होते है। 

c) LED Monitor

LED की फुल फॉर्म Light Emitting Diodes होती है। आज कल के युग में हम लोग लेद प्रकार के मॉनिटर का इस्तेमाल कर रहे है। इस तरह के मॉनिटर को भी Flat Panel Display बोलते है। LED मॉनिटर CRT monitor और LCD monitor के मुकाबले कम बिजली इस्तेमाल करते है। LED मॉनिटर के Design भी काफी अच्छे होते है और यह काफी पतले (thin) भी होते है और साथ ही यह जल्दी खराब भी नहीं होते है , लेकिन LED monitors काफी महंगे होते है। 

2. Printer

प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस होता है। प्रिंटर की मदद से हम कंप्यूटर में रखी जानकारी को पेपर पर प्रिंट (print) कर सकते है। प्रिंटर digital data को hard copy में चाप (print) सकता है। कंप्यूटर बहुत तेज़ काम करते है और जब printer को कंप्यूटर से जानकारी मिलती है , तो वो उसे उतनी तेज़ी से प्रिंट नहीं कर सकता , इसलिए प्रिंटर में भी एक मेमोरी होती है , ताकि प्रिंटर कंप्यूटर से मिली जानकारी को अपने मेमोरी में store कर सके और धीरे – धीरे उस जानकारी को पेपर पर print कर सके। 

Also Read:

इनपुट डिवाइस क्या है – What is Input Device in Hindi?CPU क्या होता है – What is CPU in Hindi?

3. Plotter

 प्लॉटर एक आउटपुट डिवाइस होता है , जिसकी मदद से हम बड़े से पेपर पर चित्र को चाप (print) सकते है। प्लॉटर (Plotter) का इस्तेमाल किसी भी तरह की जानकारी को जैसे की कोई picture , drawing , chart या graph को print करने के लिए किया जाता है। प्लॉटर प्रिंटर से अलग होता है , प्लॉटर में पेन (pen) का इस्तेमाल किया जाता है किसी भी जानकारी को प्रिंट कराने के लिए। multicolor plotter अलग – अलग रंग के पेन (pen) का इस्तेमाल करते है। प्लॉटर प्रिंटर से बहुत मेंहगे भी होते है ।

4. Speaker

speaker एक आउटपुट डिवाइस है , जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में store audio files को speaker के जरिये सुन सकते है। speaker का इस्तेमाल हम output में ध्वनि को सुनते है। जब कंप्यूटर में रखे audio files को open करते है , तो कंप्यूटर का एक component है , sound card जिसकी मदद से कंप्यूटर speaker से ध्वनि को generate करता है और speaker की मदद से हम audio को सुन सकते है। 

5. Projector

projector भी एक आउटपुट डिवाइस होता है , जिसकी मदद से हम कंप्यूटर के screen को एक बड़े परदे पर दिखा सकते है। projector का इस्तेमाल presentation को दिखाने के लिए किया जाता है। projector का इस्तेमाल offices , schools , colleges और meetings में किया जाता है। प्रोजेक्टर output को हम किसी भी दीवार या सफ़ेद साफ़ और सीधे कपडे पर दिखा सकते है। इसका output बहुत बड़ा होता है , जिसकी मदद से हम किसी भी तरह के वीडियो को दिखा सकते है। इसकी मदद से business meetings , TV shows , movies , presentation या कोई दुसरे तरह की वीडियो को play कर सकते है। 

Thanks For Reading My Article


Leave a Comment