What is Ram in Hindi? Characteristics and Types of RAM

What is Ram in Hindi? | Types of Ram in Hindi


RAM
RAM

What is RAM?


RAM का पूरा Random Access Memory नाम होता है। RAM को हम Primary Memory और Main Memory के नाम से भी जानते है। RAM, computer की एक बहुत ही जरुरी memory होती है।  इसी की वजह से हम computers या mobiles में अपने softwares या apps को run कर पाते है।

जब भी हम कंप्यूटर में किसी भी software को open या run करते है, तो वो सबसे पहले computer के राम में store या load होता है। R.A.M. में store या load होने के बाद CPU (central processing unit) उस software में operations perform कर पाता है। cache memory के बाद , R.A.M. कंप्यूटर की सबसे fastest memory होती है। R.A.M. एक hardware या memory chip होता है, जो कि computer के Motherboard पर लगा होता है।

कंप्यूटर में जो भी software run होता है, तो वो सबसे पहले Ram में load होता है। Ram बहुत ही Fast memory होती है, इसलिए CPU और RAM के बीच Data और instructions का transfer बहुत ही तेज़ होता है।

R.A.M. के chip में बहुत सारे cells होते है, computer में main memory में data और instructions Cells में Store होते हैं। हर एक Cell कुछ Rows और Columns से मिलकर बने होते हैं। इन सभी cells का अपना एक Unique Address होता हैं।  इस Unique Address को Cell Path भी बोला जाता है।

RAM is a Volatile Memory


R.A.M. एक Volatile Memory होती है।  इसका मतलब होता है की जब तक Primary memory को electricity मिलती रहगी तब तक इसमें data और instructions store रहेंगे, लेकिन  जैसे ही R.A.M. को electricity मिलना बंद हो जाएगी तो, तुरंत ही memory में  सारा data और instructions delete हो जाएगा और इसी को ही volatile memory कहा जाता है। अगर short में volatile memory के बारे में बताओ तो , volatile memory वो memory होती है, जिसमे electricity के बिना data और instructions को store नहीं कर सकते है।

जब हम कंप्यूटर में किसी software पर काम कर रहे होते है, तब वो software Memory में store होता है, लेकिन जब हम अपने कंप्यूटर Shut Down यानि की बंद कर देते है, तब memory ya ram में store सारा data delete हो जाता है।  हमारा operating system भी कंप्यूटर के शुरू होने पर सबसे पहले memory में ही load होता है। उसके बाद ही operating system CPU के साथ interact कर पाता है।

RAM की विशेषताएँ – Properties of Computer 

RAM in Hindi


  1. RAM एक volatile memory होती है, मतलब electricity का supply बंद होने पर data इसमें से गायब (delete) हो जायेगा।
  2. यह अन्य memory के मुकाबले काफी महंगी होती है ।
  3. यह hard disk और अन्य memory की तुलना में ज्यादा तेज़ (fast) होती है ।
  4. CPU RAM से ही data लेता है और किसी data को process कर पाता है ।
  5. अन्य मेमोरी जैसे  के मुकाबले इसका size कम होता है ।
  6. कंप्यूटर की main या primary memory होती है।


RAM के प्रकार – Different Types of RAM in Hindi

RAM दो प्रकार के होते है।

  1. SRAM (Static Random Access Memory)
  2. DRAM (Dynamic Random Access Memory)

1. SRAM (Static Random Access Memory)

SRAM का पूरा नाम Static Random Access Memory होता है। SRAM एक volatile memory होती है। इसका मतलब है की इस मेमोरी में store data कंप्यूटर के बंद पर delete हो जाएगा। SRAM में ‘S’ का  मतलब होता है Static और static का मतलब होता है की Ram में data static यानी स्थिर रहेगा। SRAM data को Store रखने के  लिए Flip – Flop process का इस्तेमाल करती है।

SRAM की गति (speed)  DRAM के मुकाबले बहुत ही तेज़ होती है | उदाहरण के लिए, SRAM का इस्तेमाल CPU के Cache memory के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि DRAM का इस्तेमाल Computer की Main या primary मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

2. DRAM (Dynamic Random Access Memory)

DRAM का पूरा नाम (full form) Dynamic Random Access Memory होता है। DRAM की speed SRAM के मुकाबले काफी धीमी (slow) होती है। DRAM में   “Dynamic” शब्द का मतलब होता हैं – हमेशा परिवर्तित (change) होते रहना।  इसलिए  DRAM को लगातार ‘Refresh’ होना पडता हैं। DRAM आज के समय में भी computer में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली RAM है और जो की कंप्यूटर की एक main memory या primary memory के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है।

Thanks for Reading My Article

Leave a Comment