![]() |
LAN network |
पहले के आर्टिकल में हमने पढ़ा था कि कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि LAN नेटवर्क क्या होता है और इसके कुछ features के बारे में भी जानेंगे। साथ ही हम LAN Network के कुछ फायदे और नुक्सान के बारे में भी जानेंगे।
What is LAN Network?
LAN की full form Local Area Network होती है। Local Area Network (LAN) एक छोटे से area जैसे घर, स्कूल, कॉलेज, building, आदि में एक कंप्यूटर नेटवर्क बनाने के लिए इस्तेमाल होता है।
LAN का इस्तेमाल एक छोटे से क्षेत्र को cover करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल हम एक local area में जितने भी Networks होते है उन्हें Connect करने के लिए करते है। अगर आप इस area से दूर जाते है तब आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस नेटवर्क में 100 से 1000 Computers तक को connect किया जा सकता है।
LAN नेटवर्क को Office में Document Sharing और Document Printing के लिए इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। LAN नेटवर्क को बनाने के लिए ज्यादा hardware की जरुरत नहीं होती है। इस Network को बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है।
LAN नेटवर्क का इस्तेमाल आमतौर पर files, प्रिंटर, एप्लिकेशन, E-mail या इंटरनेट access जैसे काम को करने के लिए किया जाता है।
Features of LAN Network
LAN नेटवर्क की कुछ विशेषताएं होती है जो कि नीचे दिए गए है –
- यह network एक स्कूल, रूम या एक बिल्डिंग तक ही सीमित रहता है।
- इस नेटवर्क में डाटा को भेजने और प्राप्त करने की speed ज्यादा तेज़ होती है।
- इसमें डाटा बाकी नेटवर्क के मुकाबले सुरक्षित रहता है।
- यह नेटवर्क कम area को cover कर पाता है।
Also Read -:
LAN के फायदे – Advantages of a LAN Network
इस नेटवर्क को इस्तेमाल करने के काफी फायदे होते है जो कि नीचे दिए गए है –
- इस नेटवर्क की मदद से हम resources को शेयर कर सकते है। जैसे एक प्रिंटर सारे computers से connected होगा तो सारे कंप्यूटर एक ही प्रिंटर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- इसमें हम एक server बना सकते है और उस सर्वर को लें नेटवर्क के connect कर सकते है ताकि जब भी किसी user को डाटा की जरुरत पड़े तो वह सर्वर से डाटा को ले सके। सर्वर से डाटा को access करने के लिए authorized user होना चाहिए।
- LAN नेटवर्क की मदद से हम internet को बाकी कंप्यूटर के साथ शेयर कर सकते है। जैसे एक cybercafe या ऑफिस में बहुत सारे कंप्यूटर होते है लेकिन इंटरनेट connection एक ही होता है जो कि बाकी सभी computers को इंटरनेट provide कर रहा होता है।
- इस नेटवर्क में communication काफी तेज़ और सुरक्षित हो जाता है। एक LAN नेटवर्क की डाटा ट्रांसफर speed काफी तेज़ होती है। इससे काम काफी जल्दी हो जाता है और time भी काफी बचता है।
- एक LAN नेटवर्क में हम एक ही software की license key खरीद कर बाकी सभी कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने से हमे हर एक कंप्यूटर के लिए अलग से license key खरीदनी की जरुरत नहीं पड़ती है।
- इस नेटवर्क में आपका डाटा काफी safe और secure रहता है क्योकि सारा डाटा एक सर्वर पर ही स्टोर रहता है और सर्वर एक छोटे से रूम में एक कंप्यूटर में ही स्टोर रहता है।
LAN के नुक्सान – Disadvantages of a LAN Network
इस नेटवर्क को इस्तेमाल करने के कुछ नुक्सान भी होते है जो कि नीचे दिए गए है –
- इस नेटवर्क की मदद से हम सिर्फ एक छोटे से area को ही cover कर सकते है। बड़े area को cover करने के लिए हमे दुसरे नेटवर्क का इस्तेमाल करना पड़ता है।
- इस नेटवर्क को बनाने की cost ज्यादा होती है क्योकि इसको बनाने के लिए special सॉफ्टवेयर और काफी सारे हार्डवेयर (Hub, switch, routers, cables, etc) की जरुरत पड़ती है इसलिए लें नेटवर्क की कॉस्ट हाई होती है।
- इसको maintain करना मुश्किल होता है। LAN नेटवर्क में कभी कभी हार्डवेयर problem और system failure की problem आ जाती है तो इसको maintain करने के लिए एक special administrator की जरुरत पड़ती है।
- इस नेटवर्क में virus या malware फैलने का खतरा रहता है। अगर किसी एक कंप्यूटर में malware आ जाता है तो वो बाकी के कंप्यूटर में भी फ़ैल सकता है।
- इस नेटवर्क में कोई भी आसानी से किसी डाटा को access कर सकता है जिससे डाटा secure नहीं रह पाता।