![]() |
MAN |
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि MAN Network क्या होता है और इसके कुछ फायदे और नुक्सान के बारे में भी पढ़ेंगे। इससे पहले के आर्टिकल में हमने पढ़ा था कि कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है तो उसी के दुसरे प्रकार के बारे में हम पढ़ने जा रहे है।
What is MAN Network?
MAN की फुल फॉर्म Metropolitan Area Network होती है। यह नेटवर्क LAN नेटवर्क से बड़े और WAN नेटवर्क से छोटे area को cover करता है। इस नेटवर्क की मदद से हम एक भौगोलिक क्षेत्र या एक बड़े क्षेत्र के users को कंप्यूटर नेटवर्क के साथ जोड़ सकते है।
यह नेटवर्क लगभग 10km से 100km तक के area को cover कर सकता है। MAN Network को बनाने के लिए बहुत सारे LAN Network को आपस में एक दुसरे से जोड़ना होता है। यह नेटवर्क बहुत सारे LAN नेटवर्क का Collection होते है।
MAN (Metropolitan Area Network) नेटवर्क की मदद से हम एक शहर को internet हम से जोड़ सकते है। एक MAN नेटवर्क को बनाने के लिए optic fiber cables का इस्तेमाल किया जाता है।
Also Read -:
MAN नेटवर्क के फायदे – Advantages of MAN Network
MAN नेटवर्क के कुछ फायदे होते है जो कि आपको नीचे दिए गए है –
- इसकी डाटा ट्रांसफर speed wan नेवटर्क से ज्यादा होती है।
- इस नेटवर्क की मदद से हम इंटरनेट से जुड़ सकते है और बहुत सारे लोग high speed के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
- MAN नेटवर्क में डाटा secure एक Wan नेटवर्क के मुकाबले ज्यादा होती है।
- यह नेटवर्क बहुत सारे लें नेटवर्क को जोड़के बनता है इसलिए कई सारे फास्ट LAN नेटवर्क को एक साथ जोड़ने में आसानी होती है।
MAN नेटवर्क के नुक्सान – Disadvantages
of MAN Network
MAN नेटवर्क के कुछ नुक्सान होते है जो कि आपको नीचे दिए गए है –
- यह नेटवर्क LAN Network के मुकाबले काफी बड़ा होता है इसलिए इसे maintain करना भी कठिन होता है।
- LAN (local area network) के मुकाबले MAN नेटवर्क area के मामले में ज्यादा बड़ा होता है इसलिए MAN नेटवर्क में data security काफी कम हो जाती है।
- MAN (Metropolitan Area Network) को बनाने के लिए fiber optic cables का इस्तेमाल होता है इसलिए इसकी cost एक LAN नेटवर्क के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।
- यह नेटवर्क काफी बड़ा होता है इसलिए इसे LAN नेटवर्क की तुलना में ज्यादा cables की जरुरत पड़ती है।