What is WAN Network?
WAN का पुरा नाम Wide Area Network होता है। Wide Area Network (WAN) एक ऐसा नेटवर्क होता है जो कि एक बहुत बड़े भौगोलिक क्षेत्र जैसे कि एक शहर किसी और दूसरे शहर या फिर एक देश किसी दूसरे देश के साथ networking का काम करता है। WAN नेटवर्क का एक अच्छा उदाहरण इंटरनेट है। इंटरनेट सबसे बड़ा WAN नेटवर्क होता है।
WAN नेटवर्क को बनाने के लिए बहुत सारे LAN नेटवर्क MAN नेटवर्क को जोड़ा जाता है। wide area network (WAN) एक पूरे देश या पूरे विश्व में फैला होता है। इस नेटवर्क का coverage area बाकी सभी networks में से सबसे ज्यादा होता है।
उदाहरण के लिए अगर किसी एक company के office अलग – अलग शहरों में मौजूद हैं और सभी offices में LAN नेटवर्क भी बना हुआ है तो हम इन सभी offices के LAN नेटवर्कस को जोड़कर एक बड़ा नेटवर्क WAN बना सकते है। इस तरीके से हम एक शहर के ऑफिस के LAN नेटवर्क में मौजूद सारे computers को किसी दूसरे शहर के ऑफिस के LAN नेटवर्क में मौजूद सारे computers के साथ communication करा सकते है।
Also Read -:
WAN नेटवर्क के फायदे – Advantages of
WAN Network
वाइड एरिया नेटवर्क के कुछ फायदे होते है जो कि नीचे दिए गए है –
- WAN नेटवर्क सबसे ज्यादा area को कवर कर सकता है। यह नेटवर्क हम एक देश से दुसरे देश को जोड़ सकते है और यहाँ तक कि पूरे विश्व को भी जोड़ सकते है जिसे इंटरनेट कहते है।
- इस नेटवर्क की मदद से हम अपने software resources और दुसरे resources को भी share कर सकते है।
- इस नेटवर्क में हम सारी files और data को एक कंप्यूटर में स्टोर करके रख सकते है जिसे server कहते है और फिर बाकी सारे connected computers इस server में से डाटा को प्राप्त भी कर सकते है।
- इस नेटवर्क की high bandwidth होती है।
- आज के समय में हर कोई online काम कर रहा है तो WAN नेटवर्क की वजह से इंटरनेट बना हुआ है इसलिए कोई भी एक खुद का business online कर सकता है।
- यह नेटवर्क पूरे विश्व में फैला होता है जिसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी इंसान से communicate कर सकते है जैसे whatsapp, facebook, आदि। साथ ही हम text messages के अलावा video chat भी कर सकते है।
WAN नेटवर्क के नुकसान – Disadvantages of WAN Network
Wide Area network के कुछ नुक्सान भी होते है जो कि नीचे दिए गए है –
- यह नेटवर्क काफी बड़ा होता है तो इस नेटवर्क को maintain करना भी काफी मुश्किल होता है।
- इस नेटवर्क में LAN नेटवर्क और MAN नेटवर्क की तुलना में ज्यादा security problem मौजूद होती है।
- WAN नेटवर्क को शुरुआती समय setup करने में ज्यादा cost आती है।
- यह नेटवर्क काफी बड़ा और complex होता है तो इसे setup करने में काफी मुश्किल होती है।
- यह नेटवर्क ज्यादा secure नहीं होता है इसलिए अपने नेटवर्क को ज्यादा secure करने के लिए हमे antivirus जैसे products खरीदने पड़ते है।
Examples of the wide-area network
WAN नेटवर्क के कुछ ख़ास उदाहरण नीचे दिए है –
- इंटरनेट
- U.S. defence department
- बड़े banks
- airline companies
- cable companies
- network providers
Thanks For Reading My Article
Very Nice Explenetion
Think You So Very Much
Good notes
Thanks