![]() |
IoT |
Introduction
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स एक बहुत ही advanced technology है जो कि आने वाले समय में बढ़ने वाली है। इसके नाम से भी आप काफी कुछ समझ सकते है। इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) मतलब जितने भी electronic devices होते है उन सबका इंटरनेट से जुड़ा होना। इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) हमारे जीवन को आसान बनाता है। उदाहरण के लिए जब आप Mall में जाते है तो entry और exit के समय आपको दरवाजा खोलने की जरुरत नहीं पड़ती है, दरवाज़ा अपने आप ही आपके लिए खुल और बंद हो जाता है क्योकि उसमे इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) की technology का इस्तेमाल किया जाता है।
What is IoT?
IoT का पूरा नाम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things) होता है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स को short में IoT भी कहते है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उन devices का एक समूह होता है जो इंटरनेट से जुड़े होते हैं। इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) में वो सारे devices आ जाते है जो कि इंटरनेट के साथ जुड़े होते है और एक दुसरे के साथ data transfer और communication कर सकते है।
इस technology का इस्तेमाल उन सभी gadgets और electronic devices को इंटरनेट की मदद से आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है। इस तकनीक की मदद से जुड़े हुए सभी smart devices एक दूसरे को डाटा भेज सकते हैं और एक दूसरे से data को प्राप्त भी कर सकते हैं। जो डाटा एक – दूसरे को भेजा गया है उसी के अनुसार फिर ये कार्य करता हैं। आज के समय में यह technology काफी सफल है और लोगों के जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण भी बनती जा रही है। क्योकि यह technology की मदद से हम लोगों की जिंदगी को बहुत आसान बना सकते है।
IoT कैसे काम करता है? – How IoT Works
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एक आधुनिक technology हैं। एक व्यक्ति इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की मदद से अपने घर के devices को इंटरनेट की मदद से एक दुसरे के साथ connect कर सकता है जिससे आप उन सभी devices को कही से भी control कर सकते हैं। इन सभी devices में IP address होता है जिसकी मदद से हम इन devices को आपस में जोड़ सकते है।
इसको इस्तेमाल करने के लिये device को WiFi या Bluetooth की मदद से आपस में जोड़ा जा सकता है। अब यह device wirelessly जुड़े हुए है और डाटा भी प्राप्त कर सकते है। computer programming की मदद से इन devices को पुरी तरह से automatic भी बनाया जा सकता है और इसके लिये हमे इसमें sensor का इस्तेमाल करना पड़ता है।
उदाहरण के लिए जब आप अपने घर में कंप्यूटर पर काम कर रहे होते है और किसी emergency की वजह से आपको बाहर जाना पड़ा गया और जल्दबाजी में आप अपना कंप्यूटर बंद करना भुल जाते हैं। अपने घर से निकलने के कुछ समय बाद ही आपको याद आता है कि आप अपना computer बंद करना भुल गये है। इस situation में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आपके लिये बहुत काम आएगी। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की मदद से आप कहीं से भी अपने computer को shutdown कर सकते हैं।
दुसरे उदाहरण की बात करे तो अगर किसी मरीज को एक hospital में life support system पर रखा जाता है और अगर अचानक से मरीज की स्थिती बिगडने लगे तब यह device मरीज के लक्षण को monitor करके सारी information किसी भी आपातकाल डॉक्टर तक पहुंचा देता हैं।
Also Read -:
What is a Computer Network in Hindi? | Types of Network | Explain Topology क्या होती है – What is Topology in Hindi? Types of Topology Secondary Memory क्या होती है – What is Secondary Memory in Hindi?
Application of IoT
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के कुछ मुख्य ऍप्लिकेशन है जो कि नीचे बताया गया है –
IoT in Smart Home
स्मार्ट होम में हम IoT का इस्तेमाल करके घर को एक स्मार्ट होम बना सकते है। जिसमे हम घर के सभी devices को फ़ोन और सेंसर के साथ कनेक्ट कर करके अपने घर की चीज़ो को control कर सकते है।
Wearable Technology
Wearables के अंदर वो devices शामिल हैं जिन्हें आप पहन सकते हैं। जैसे कि smart watch, smart shoes, आदि। यह सारे devices इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) का ही हिस्सा है। एक smart watch की मदद से हम काफी सारे काम कर सकते है जैसे – आपकी सेहत के बारे में जानकारी देना या आप एक दिन में कितने कदम चले और साथ ही आप इन स्मार्ट वाच की मदद से अपने फ़ोन को connect करके इसे गाने सुन सकते है और किसी को e-mail भी भेज सकते है।
IoT in Hospitals
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) का इस्तेमाल Hospitals और health sector में काफी महत्व है। hospital में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) की मदद से मरीज के लक्षण और reports का record रखा जाता हैं। IoT की मदद से मरीज की स्थिती को monitor करके किसी भी आपातकाल डॉक्टर तक पहुंचाने में भी मदद करता हैं।