What is a Utility Software in Hindi | Types of Utility Software

 

Utility Software
Utility Software

Introduction

पहले के articles में हमने पढ़ा था कि software क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है। इनमे से हमने दो प्रकार के बारे में पढ़ लिया है। आज के इस आर्टिकल की मदद से हम जानेंगे इसके तीसरे प्रकार के बारे में Utility Software. software की बात करे तो सॉफ्टवेयर कुछ set of instructions को कहा जाता है। जितने भी सॉफ्टवेयर बनाए जाते है उन्हें programming language की मदद से बनाया जाता है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से हम desktop PC और android के लिए सॉफ्टवेयर बना सकते है। तो चलिए अब पढ़ते है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के बारे में।

What is Utility Software?

Utility Software को सिर्फ “Utility” या “Utilities” भी कहते हैं। यह एक ऐसा computer program होता हैं जो कि computer को Analyzation, Configuration, Optimization और Maintenance करने में मदद करता हैं। यह सॉफ्टवेयर आमतौर पर अधिकतर operating system के साथ ही आते है और कुछ अलग से भी install होते हैं। utility software काफी तरह के होते है जैसे – Disk Defragmenter, Backup,  Antivirus, Screen Saver, security, file management आदि utility programs होते है। इस तरह के सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम के maintenance और management के लिए होते है जिससे कंप्यूटर की performance बढ़ सके।

Utility Software के फायदें – Advantages of Utility Software in Hindi

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की परफॉरमेंस और इसके मेंटेनन्स के लिए बहुत जरुरी होता है। इसके बिना कंप्यूटर अधूरा है।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के काफी फायदे होते है जो कि नीचे दिए गए है –

  • यूटिलिटीज सॉफ्टवेयर हमारे computer की efficiency को बढ़ाने, विशेष काम और साथ में कुछ फिचर add भी करते है।
  • Utility programs हमारे computer को malware जैसे वायरस, स्पाईवेयर, worms, trojans आदि से बचाता हैं।
  • यह सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर की मेमोरी को manage करने के साथ साथ उसकी performance को भी बढ़ता है।
  • इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपने कंप्यूटर को अपने हिसाब से customize या features add कर सकते है जैसे स्क्रीनसेवर।
  • यह आपके computer को सुरक्षित रखने के लिए आपके सिस्टम में Password सुरक्षा कराता हैं ताकि कोई भी अंजान व्यक्ति आपका कंप्यूटर का इस्तेमाल न कर सके।

Also Read -:






यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of Utility Software in Hindi?

  1. File Management Programs
  2. File Compression Programs
  3. Backup & Recovery Tools
  4. Security Programs
  5. Disk Cleaners and Disk Managers


1. File Management Programs

इस तरह के प्रोग्राम का इस्तेमाल हम कंप्यूटर में files को organize करने के लिए किया जाता है। यह program किसी भी user को data से related कुछ काम करने में मदद करता है। जैसे कि फाईल को सेव या डिलीट करना, फाईल में डेटा को एडिट करना और उसकी लोकेशन को बदलना, फाइल के नाम को चेंज करना आदि ऑपरेशन्स शामिल है।

इसमें काफी साड़ी फाइल्स को मैनेज कर सकते है और काफी फाइल्स को एक फोल्डर में स्टोर भी कर सकते है साथ में हम किसी एक फाइल को सर्च करके भी प्राप्त कर सकते है। यह सारे काम की वजह से एक यूजर काफी आसानी से फाइल को मैनेज कर सकता है।

2. File Compression Programs

इस प्रोग्राम के इस्तेमाल से हम अपने कंप्यूटर में File की साइज़ को कम कर सकते है जिससे कंप्यूटर की ड्राइव की storage capacity को बढ़ाया जा सकता है। Winzip, Winrar, 7-Zip जैसे कुछ Windows Operating System के लिए सबसे लोकप्रिय फाईल कम्प्रेशन प्रोग्राम्स है। इन प्रोग्राम्स की मदद से एक यूजर बड़ी ही आसानी से data को compress कर सकता है।

जो लोग Mac users होते है उनके लिए data compress करने के लिए यह सॉफ्टवेयर बनाये गए है – RAR Expander, StuffIt Expander और MacZip. इन file compression software का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

3. Backup & Recovery Tools

यह प्रोग्राम आपके कम्प्युटर सिस्टम के डेटा को इलेक्ट्रॉनिक रूप में सेव करता है। अगर किसी भी वजह से आपका कोई files या data corrupt हो जाता है तो आप इन प्रोग्राम के इस्तेमाल से अपने files या data को वापस भी प्राप्त कर सकते है।
Backup Utilities आपके computer में रखे data को किसी दूसरी जगह पर backup बना देता है। यह डाटा आपके Microsoft One Drive, Google Drive, Dropbox आदि कुछ प्रमुख cloud storages मौजूद है जिसमे हमारा डाटा सेव रहता है।
इसके अलावा आप recovery tool का इस्तेमाल करके अपने delete हुए data को वापस प्राप्त कर सकते है।

4. Security Programs

Malware हमारे computer को बहुत तरीकों से infect कर सकते है जैसे कि viruses, trojans, worms, spyware आदि। इन malware की वजह से एक user को काफी नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। यहाँ तक की कंप्यूटर के data की चोरी भी हो सकती है।

ऐसे में computer को इन malwares से बचने के लिए अलग अलग तरह के software utilities की जरुरत पड़ती है। इस तरह के सॉफ्टवेयर हमे Online से आने वाले खतरों से बचाता है। इनमें से antivirus, firewall, network आदि जैसे कुछ नाम शामिल हैं।

Windows के लिए कुछ Popular antivirus programs मौजूद है जैसे AVG, Kaspersky, Norton, अविरा, McAfee, Quick Heal और Microsoft Security Essentials है। network ports की सिक्योरिटी और उसको monitor करने के लिए firewall का इस्तेमाल किया जाता है। इनका मुख्य काम computer को malware और hackers से बचाना और सुरक्षित रखना होता है।

5. Disk Cleaners and Disk Managers

कंप्यूटर का इस्तेमाल करते करते काफी सारा डाटा कंप्यूटर की ड्राइव में निर्माण हो जाता है जिसे हम temporary files भी कह सकते है। जैसे जैसे हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते रहते है वैसे वैसे कंप्यूटर में डाटा निर्माण होता रहता है और यह डाटा काफी ज्यादा जमा हो जाता है जिसके कारन फिर कंप्यूटर की परफॉरमेंस स्लो होने लगती है और कंप्यूटर की स्टोरेज भी भरने लगती है। तो इन फाइल्स को डिलीट करने के लिए “Disk Cleaners” की जरुरत पड़ती हैं।

यह प्रोग्राम्स हमारे सिस्टम की बेकार और अनुपयोगी फाइल्स या डाटा को ढूंढ कर उसे डिस्क में से remove कर देता है। कम्प्यूटर के लिए और भी काफी सरे प्रोग्राम्स है जैसी कि Disk Defragmenters, Disk Partition Editor, Disk Space Analyzer आदि प्रोग्राम्स शामिल है।


Thanks For Reading My Article

Leave a Comment