![]() |
Bitcoin |
आज के इस आर्टिकल की मदद से हम जानेंगे कि bitcoin क्या होता है ? bitcoin का इस्तेमाल क्यों किया है ? बिटकॉइन से आपको क्या – क्या फायदा और नुक्सान हो सकता है ? बिटकॉइन कब और किसने बनाया था ? बिटकॉइन को आप कहा से और कैसे खरीद या बेच सकते है। इन सारे सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेंगे।
What is Bitcoin?
![]() |
Bitcoin |
Bitcoin एक digital currency होती है जो कि एक digital wallet में स्टोर रहती है। Bitcoin को हम छू या महसूस नहीं कर सकते है। बिटकॉइन एक cryptocurrency होती है जिसका इस्तेमाल online चीज़े बेचने या खरीदने में किया जाता है। Bitcoin में Blockchain Technology का इस्तेमाल किया जाता है। Bitcoin की सबसे छोटी unit को satoshi कहते है। 1 bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते हैं।
Bitcoin एक Decentralized करेंसी होती है जिसका मतलब होता है कि इस करेंसी पर किसी का भी अधिकार नहीं होता है। इस तरह की करेंसी को कोई बैंक, गवर्नमेंट या authority control नहीं करती है।
Who Invented Bitcoin and When?
Bitcoin का आविष्कार Satoshi Nakamoto नाम के व्यक्ति ने 2009 में किया था।
Also Read -:
Why is bitcoin Used?
Bitcoin का इस्तेमाल online payment या फिर फिर किसी भी तरह के transaction करने के लिए किया जाता है। Bitcoin एक peer to peer network पर काम करता है। इसका मतलब होता है कि bitcoin का इस्तेमाल एक इंसान direct ही किसी दुसरे इंसान को online payment कर सकता है। इसके ट्रांसक्शन में कोई बैंक, गवर्नमेंट, क्रेडिट कार्ड या कोई कंपनी नहीं आती है। बिटकॉइन की मदद से हम किसी को भी सीधा ही बिटकॉइन में payment कर सकते है। इसकी वजह से इसमें हमे किसी भी तरह का charge (processing fees) pay नहीं करना पड़ता है।
What is the Rate of Bitcoin In India?
Bitcoin का rate आज के समय में 35,33,870.24 Indian Rupee है। इसकी value कम या ज्यादा होती रहती है क्योकि इस करेंसी को कोई भी authority control नहीं करती है। इसकी value इसके demand के हिसाब से बदलती रहती है।
बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है? – What is Bitcoin Wallet?
बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी होती है जिसको हम सिर्फ electronically store कर सकते है। इसको स्टोर रखने के लिए हमे bitcoin wallet की जरुरत पड़ती है। Bitcoin wallets भी बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे कि desktop wallet, mobile wallet, web-based wallet, hardware wallet इन सभी में से एक wallet का इस्तेमाल कर सकते है।
यह wallet हमें address के रूप में एक unique id देती है जैसे कि जब आप कहीं से bitcoin कमाते है और उसको आपको अपने account में store करना चाहते है तो आपको वहां पर उस address का इस्तेमाल करना पड़ेगा और उसी की मदद से आप अपने bitcoin को अपने wallet में स्टोर कर सकते हैं।
बिटकॉइन कैसे कमाए? – How to Earn Bitcoin?
अगर हम बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इसके तीन तरीके हो सकते है।
पहला तरीका तो यह है कि आप सीधा सीधा ही बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते है। आप कितने भी बिटकॉइन खरीदकर रख सकते है। खरीदे गए बिटकॉइन की कीमत जब बाद में बढ़ जाएगी तब आप बिटकॉइन को बेचकर पैसे कमा सकते है।
दूसरा तरीका तो यह है कि आप किसी भी तरह का सामान या सर्विस देकर आप बिटकॉइन में पेमेंट ले सकते है और इसको अपने बिटकॉइन वॉलेट में स्टोर करके रख सकते हो।
तीसरा तरीका है कि हम bitcoin mining करके भी बिटकॉइन स्टोर कर सकते है। इसके लिए हमें high speed processor वाले computer का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जिसका hardware भी काफी अच्छा होना चाहिये। हम bitcoin का इस्तेमाल केवल online payment करने के लिए करते हैं और जब कोई bitcoin से payment करता है तो फिर उस transaction को verify किया जाता है।
जो इन्हें verify करते हैं उनको हम miners कहते हैं और उन miners के पास high performance का computer और GPU होता है और वो इन transactions को verify करते हैं। मिनर्स यह verify करते हैं कि transactions सही है या फिर नहीं या उसमे किसी तरह की हेरा फेरी की गयी है। इस verification के बदले में उन्हें कुछ bitcoins इनाम के तौर पर मिल जाते है और इसी तरीके से नए bitcoin market में आते हैं।