![]() |
Cryptocurrency |
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि cryptocurrency क्या होती है? इस करेंसी के बारे में अच्छे से जानेंगे और साथ ही में इसके कुछ फायदे और नुक्सान के बारे में भी जानेंगे। आजकल लोगो में cryptocurrency को लेकर धीरे – धीरे दिलचस्पी बढ़ती जा रही है क्योकि यह एक secure और digital currency कहलाती है। इसको डिजिटल करेंसी या डिजिटल money इसलिए कहा जाता है क्योकि इसका लेन – देन सिर्फ online में ही होता है। तो चलिए अब क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में और अच्छे से पढ़ते है।
What is Cryptocurrency?
क्रिप्टोकोर्रेंसी एक digital money होती है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन के लेन – देन में किया जाता है। यह करेंसी पूरे दुनिया में इस्तेमाल होती है। इन करेंसी के ऊपर किसी भी गवर्नमेंट का control नहीं होता है इसलिए इन करेंसी को decentralized currency भी कहते है। किसी भी government का control न होने की वजह से इन करेंसी की value भी ऊपर नीचे होती रहती है।
इन करेंसी को Digital Asset भी कहा जाता है। इन करेंसी की मदद से हम ऑनलाइन में सामान या services खरीद सकते है। इस तरह की currencies में cryptography का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक peer to peer network होता है जिसका इस्तेमाल हम इंटरनेट की मदद से goods और services खरीद या बेच सकते है। इस करेंसी में सरकार का नियंत्रण नहीं होता है इसलिए कुछ लोग इस करेंसी का गलत इस्तेमाल भी कर सकते है।
अगर हम सबसे लोक्रपिये और सबसे पुरानी क्रिप्टोकोर्रेंसी की बात करे तो होगा बिटकॉइन। बिटकॉइन एक सबसे पुरानी क्रिप्टोकोर्रेंसी है। बिटकॉइन आज के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली क्रिप्टोकोर्रेंसी है क्योकि इस डिजिटल करेंसी को सबसे ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। अभी के समय एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 35,39,567.34 Indian Rupee है। आज के समय 1000 से भी ज्यादा cryptocurrencies मौजूद है।
Also Read -:
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स क्या होता है? – What is IoT in Hindi? How IoT works? Explain
Cryptocurrency के फायदे – Advantages of Cryptocurrency
क्रिप्टोकोर्रेंसी के कुछ फायदे होते है जो कि नीचे बताये गए है –
- Cryptocurrency में fraud होने के chances काफी कम हो जाते हैं।
- इस तरह की करेंसी से डिजिटल पेमेंट करना normal digital payment से ज्यादा secure होता हैं।
- इसमें जो transaction fees होती है वो भी बाकी पेमेंट ओप्तिओंस की तुलना में काफी कम होती है।
- इसमें account भी काफी secure रहते हैं क्योकि इसमें अलग – अलग तरह के Cryptography Algorithm का इस्तमाल किया जाता है।
Cryptocurrency के नुकसान – Disadvantages of Cryptocurrency
क्रिप्टोकोर्रेंसी के कुछ नुकसान भी होते है जो कि नीचे बताये गए है –
- अगर एक बार क्रिप्टोकोर्रेंसी में ट्रांसक्शन हो जाती है तो उसके बाद उस ट्रांसक्शन को रिवर्स करना इम्पॉसिबल हो जाता है क्योकि इसमें ऐसा कोई ओप्तिओंस नहीं होता है।
- अगर आपके डिजिटल Wallet की ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए ही खो जाती है क्योकि एक बार ईद खो जाने के बाद आप इसे दुबारा प्राप्त नहीं कर सकते है। ऐसे में आपके जितने भी पैसे डिजिटल wallet में रखे हुए थे वो भी हमेशा के लिए खो जाते हैं।