What is a Firmware? Where is the firmware stored? Explain in Hindi

Firmware
Firmware

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि फर्मवेयर क्या होता है? फर्मवेयर को कहा पर स्टोर किया जाता है? हम पहले अपने आर्टिकल में पढ़ चुके है कि सॉफ्टवेयर क्या होते है और यह कितने तरह के होते है? साथ ही कंप्यूटर हार्डवेयर में हमने पढ़ा था कि राम और रोम क्या होते है? अगर फर्मवेयर की बात करे तो यह एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि एक तरह के रोम में स्टोर्ड रहता है। फर्मवेयर को हम कह सकते है की यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से मिलकर बनता है। तो चलिए अब फर्मवेयर के बारे मे पूरा लेख पढ़ते है। What is firmware in hindi? Where is it stored? 

फर्मवेयर क्या होता है – What is a Firmware?

Firmware (फर्मवेयर) एक प्रकार का Software होता है जो आपके hardware के साथ जुडा (Embed) होता है। फर्मवेयर (Firmware) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या कुछ ग्रुप ऑफ़ इंस्ट्रक्शंस होती है जो कि एक हार्डवेयर के साथ embed (स्टोर्ड) होती है। फर्मवेयर (Firmware) सॉफ़्टवेयर को किसी भी हार्डवेयर पर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ही इंस्टॉटल करती है। फर्मवेयर को कीबोर्ड, हार्ड ड्राइव, BIOS, ग्राफिक कार्ड, प्रिंटर या कंप्यूटर सिस्टम के अलावा यह फर्मवेयर को दुसरे इलेक्ट्रॉनिक देवीकेस में स्टोर (एम्बेड) किया जाता है, जिसमे वाशिंग मशीन, टीवी रिमोट, माइक्रोवेव ओवन, आदि शामिल है। फर्मवेयर (firmware) एक कोड होता है जिसमे किसी भी हार्डवेयर के कुछ बेसिक फंक्श न परफॉर्म करने के लिए इंस्ट्रक्शंस प्रोग्राम किया जाते है इसलिए फर्मवेयर (firmware) को “हार्डवेयर के सॉफ़्टवेयर” भी कहा जाता है।


उदाहरण के लिए, क्या आप जानते हैं कि एक ट्रैफिक लाइट में भी फर्मवेयर मौजूद होता है? हाँ, एक ट्रैफिक लाइट में फर्मवेयर एम्बेडेड होता है, जो इसे नियमित समय पर रोशनी को बदलने के लिए कहता है। बिना फर्मवेयर के , एक ट्रैफिक लाइट सिर्फ एक खंबा होगा, जो कुछ कार्य नहीं कर पाएगा। इसी तरह से बहुत सारे हार्डवेयर में फर्मवेयर को स्टोर किया जाता है जैसे ट्रैफ़िक लाइट, वॉशिंग मशीन, कार्ड मशीन, सर्विलांस कैमरा, टीवी, माइक्रोवेव ओवन, आदि। फर्मवेयर एक ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप मे भी काम करता है, जो उन डिवाइस के कामकाज को मैनेज और नियंत्रित करता है।


अगर हम कंप्यूटर के motherboard पर लगा हुआ BIOS को देखे तो उसमे भी फर्मवेयर स्टोर रहता है। बायोस एक ROM चिप होती है, जिसमे फर्मवेयर को इनस्टॉल या प्रोग्राम किया जाता है। बायोस से ही हमारा कंप्यूटर बूट होकर हमारे राम में ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है और कंप्यूटर को इस्तमाल कर पाते है।

इसे भी पढ़े -:

What is Utility Software in Hindi | Types of Utility Software?
What is Application Software in Hindi?
What is System Software?

CMOS क्या होता है? – What is CMOS in Hindi? What is CMOS Battery?

फर्मवेयर कहाँ पर स्टोर रहते है – Where is the Firmware Stored? 

फर्मवेयर सीधे ही हमारे हार्डवेयर डिवाइस में लिखा जाता है। एक फर्मवेयर को आमतौर पर विशेष तरह की मेमोरी में store किया जाता है, जिसे flash ROM बोला जाता है। ROM को कंप्यूटर की primary memory भी कहा जाता है जो कि एक non-volatile मेमोरी होती है। ROM में जो डाटा स्टोर्ड रहता है वो बिना electricity supply के भी delete नहीं होता। इस ROM को केवल रीड किया जाता है और इस तरह की मेमोरी में केवल एक ही बार लिखा जाता है। फर्मवेयर को मॉफक्टोरिंग कम्पनिया हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इनस्टॉल कर देती है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में एक ROM मेमोरी या रोम चिप की जरुरत पड़ती है क्योंकि यह डेटा को स्थायी (परमानेंटली) रूप में स्टोपर करता हैं। जिससे जब हमारा डिवाइस बंद भी हो जाए तब भी इस मेमोरी से डाटा डिलीट नहीं हो।


फ्लैश रॉम मेमोरी एक rewritable ROM memory होती है। यह शुरुआत मे तो हार्डवेयर निर्माता (manufacturer) के द्वारा ही लिखी जाती है, लेकिन इसे बाद में फिर से भी लिखा जा सकता है। जिसे हम फर्मवेयर को update करना भी कहते है। आप एक हार्डवेयर डिवाइस पर एक नया फर्मवेयर लिख सकते हैं।


What is Firmware update and How to update the firmware?


Firmware software को hardware के manufacturer के समय पर ही install किया जाता है और यह (ROM) chip में install की जाती है। इस वजह से एक सामान्‍य यूजर इस firmware में किसी भी तरह का कोई बदलाव (update) या install नहीं कर सकते हैं, लेकिन hardware devices के मैन्युफैक्चरर्स अक्सर अपने हार्डवेयर के साथ फ़र्मवेयर अपडेट भी जारी करते रहते हैं। Firmware Update से हमारे हार्डवेयर की परफॉरमेंस बढ़ जाती है और साथ ही कुछ अतिरिक्त फीचर भी आह जाते है। हर हार्डवेयर का फर्मवेयर अलग-अलग होता है और इसके साथ – साथ आपको यह ध्यान भी रखना जरूरी है, कि सिर्फ आप इसके original manufacturer की website से ही firmware सॉफ्टवेयर को download करें किसी भी third-party वेबसाइट पर भरोसा ना करें। 

फ़र्मवेयर update को इंटरनेट से मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट से डाउनलोड करके आप सीधा इंस्‍टॉल कर सकते है। इसे भी एक रेग्‍युलर सॉफ़्टवेयर अपडेट की तरह ही इनस्टॉल या अपडेट करना होता है। 

Thanks For Reading My Article

1 thought on “What is a Firmware? Where is the firmware stored? Explain in Hindi”

Leave a Comment