What is the history of Nanotechnology in Hindi? Inventor of Nanotechnology

 

History of Nanotechnology
History of Nanotechnology





हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में जानेगे कि नैनोटेक्नोलाजी का इतिहास क्या था और इस टेक्नोलॉजी को कब और किसने बनाया था? इससे पहले के आर्टिकल में हमने पढ़ा था कि नैनोटेक्नोलाजी क्या होती है और यह टेक्नोलॉजी क्या – क्या काम कर सकती है। इसके साथ – साथ हमने इसके कुछ फायदों के बारे में भी पढ़ा था लेकिन आज के इस लेख में हम इस टेक्नोलॉजी के इतिहास के बारे में पढ़ेंगे। What is Nanotechnology? History of Nanotechnology || Inventor of Nanotechnology

What is Nanotechnology?

नैनो शब्द एक ग्रीक भाषा के “नैनोज” से निकलकर बना है, जिसका मतलब होता है बौना या छोटा। यह इतना छोटा होता है कि एक इंसान इसको अपनी नंगी आँखों से नहीं देख सकता। एक नैनोमीटर 1/1000000000 (10-9) मीटर के बराबर होता है। एक इंसान के एक बाल की मोटाई (Thickness) लगभग 80,000 nanometer होता है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम सबसे छोटे particles से छोटे – छोटे computers बना सकते है। नैनोटेक्नोलाजी एक ऐसी field है, जिसमे किसी पदार्थ के Atomic level पे जाकर उसकी इंजीनियरिंग करना।



Also Read -:






What is the History of Nanotechnology?

Nanotechnology का idea और concept आज से लगभग 60 साल पहले आया था। जब एक बहुत ही famous भौतिक वैज्ञानिक (physicist) जिनका नाम रिचर्ड फाइनमेन था, उन्होंने December 29, 1959 में एक बार कहा था – “There is a plenty of room at the bottom”, उनके कहने का मतलब यह था कि अगर आपको सही तरीके से technology बनानी है तो एक – एक परमाणु (Atoms) और अणु (Molecule) के अंदर घुसकर Nano scale (1nanometer = 0.000000001m) पर काम करना होगा। 

इस की वजह से दुनिया भर के शोधकर्ताओं ने नैनो टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया। उस समय नैनोटेक्नोलाजी पर काम करने के लिए अच्छे उपकरण नहीं मौजूद थे, लेकिन आज के समय नैनोटेक्नोलाजी पर लगातार काम चल रहा है। Nanotechnology का शब्द को सबसे पहले जापानी फिजिसिस्ट Professor Norio Taniguchi ने 1974 में दिया था।


Who is the Inventor of Nanotechnology?

Nanotechnology को December 29, 1959 में Richard Feynman ने invent किया था।




Thanks For Reading My Article


Leave a Comment