![]() |
Applications of Internet |
आज के इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे इंटरनेट कुछ जरुरी अनुप्रयोग के बारे में जो कि हर किसी को पता होना चाहिए। इंटरनेट के इस्तेमाल ने सभी लोगो का काम काफी आसान और तेज़ कर दिया है। आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल हर जगह होने लगा है जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल एदुकतिओन फील्ड में काफी जाना होने लगा है। आज कल ज्यादातर लोग कही बाहर जाने के बजाये घर पर ही सीखना चाहते है इससे एक तो आपका टाइम काफी बच जाता है और दूसरा आपको ऑनलाइन एजुकेशन फ्री या कम पैसो में हो जाती है। इसी तरह इंटरनेट के और भी कई सारे फायदे और इस्तेमाल है।
Application Of Internet
वैसे तो इंटरनेट के बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन उनमे से कुछ महत्पूर्व एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे।
1. Communication
इंटरनेट ने पूरी दुनिया को आपस में जोड़ दिया है जिससे एक दुसरे से संपर्क करना बहुत आसान और तेज़ हो गया है। इंटरनेट के माध्यम से एक इंसान किसी भी जगह से दुसरे इंसान से बात क्र सकता है। कम्युनिकेशन के लिए हम लोग ईमेल, चाट ऍप्लिकेशन्स जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। कम्युनिकेशन के लिए आप इंटरनेट की मदद से डायरेक्ट voice call, online cat या फिर वीडियो कॉल भी कर सकते है।
2. Education
इंटरनेट ने एजुकेशन के फील्ड में काफी ज्यादा योगदान दिया है। इंटरनेट की मदद से हम किसी भी सब्जेक्ट या टॉपिक के ऊपर काफी सारी जानकारी पढ़ सकते है और घर बैठे भी किसी टीचर से ऑनलाइन classes की मदद से भी पढ़ सकते है। एजुकेशन हर किसी के लिए इंटरनेट पर अवेलेबल है। काफी सारे कोर्स फ्री में अवेलेबल होते है और कुछ कोर्सेज काफी सस्ते में मिल जाते है।
3. Entertainment
Internet पर मनोरंजन के लिए काफी सारी चीज़े मौजूद है। आज के समय जो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है वो कभी भी बोर नहीं हो सकता क्योकि इंटरनेट पर हर चीज़ मौजूद है जो एक इंसान को बोर नहीं होने देगा। मनोरंजन के लिए आप मूवीज देख सकते है या फिर अपनी पसंद का कोई गाना सुन सकते है या अपने इस्तेमाल के लिए फाइल्स इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है। अगर पढ़ना चाहते है तो आप free में अपनी पसंद का कोई ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है और भी चीज़े जो आप करना चाहो।
4. Online Business
इंटरनेट ने आज के समय बिज़नेस को काफी आसान और तेज़ बना दिया है। आज के समय कोई भी कम पैसो में अपना खुदका बिज़नेस शुरू कर सकता है और घर बैठे ही लाखो रुपया कमा सकता है।
5.Online Shopping
इंटरनेट ने ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल काफी बड़ा दिया है। आज समय में कोई भी किसी भी तरह का सामान ऑनलाइन आर्डर कर सकता है और ऑनलाइन पेमेंट की मदद से पैसे चूका सकता है। आजकल ऑनलाइन लोग अपने कपडे से लेकर ग्रोसरी का सामान आर्डर करते है। ऑनलाइन आप सर्विसेज भी आर्डर कर सकते है। ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए आप flipkart.com, amazon.com, paytm.com, snapdeal.com आदि जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
6. Hospital
Hospital की लाइन में भी इंटरनेट काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आजकल कोई भी अपने घर से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है और साथ ही डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन भी ले सकता है और इतना ही नहीं उसके बाद डॉक्टर की बताई गयी मेडिसिन्स को ऑनलाइन आर्डर भी कर सकता है। इसके अलावा भी इंटरनेट का इस्तेमाल हॉस्पिटल्स में काफी ज्यादा किया जाता है।
7. Social Networking
सोशल नेटवर्किंग साइट्स की मदद हम अपने दोस्तों, परिवार, सहपाठियों, कस्टमर्स और क्लाइंट के साथ जुड़ सकते है। इंटरनेट ने वर्चुअल कम्युनिकेशन को काफी बड़ा दिया है। सोशल नेटवर्किंग में फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन जैसी वेब्सीटेस शामिल हैं।
8. Web Browsing
वेब ब्राउज़र की मदद हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते है। आप यह जानकारी भी किसी न किसी ब्राउज़र की मदद से ही पढ़ पा रहे है। तो वेब ब्राउज़र एक बहुत important application है। वेब ब्राउज़र की मदद से किसी भी तरह का फाइल्स डाउनलोड कर सकते है जैसे कि कोई सॉफ्टवेयर, गेम्स, सांग्स, फाइल्स, आदि। वेब ब्राउज़र पर आप किसी बी तरह की जानकारी को भी पढ़ सकते है।
9. Online Banking
इंटरनेट ने ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल भी बड़ा दिया है। सभी बैंक आज के समय में इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सभी लोगो को प्रोवाइड कर रही है ताकि लोग अपने घर से ही वो सभी चीज़े कर सके जो उन्हें बैंक में जाकर करना पड़ता था। आज कोई भी किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकता है और पैसे ले भी सकता है। ऑनलाइन ट्रांसक्शन काफी तेज़ और सिक्योर होती है।
10. Online Job Search
आज के समय आप घर बैठे ही अपने लिए अपनी पसंद की जॉब ढूंढ सकते है। ऑनलाइन जॉब सर्च करना काफी आसान है और आप इसमें ऑनलाइन अप्लाई करके अपना इंटरव्यू फिक्स्ड करवा सकते हो। इंटरनेट पर हर तरह की जॉब मौजूद है। इंटरनेट पर जॉब सर्च करने के लिए काफी वेब्सीटेस मौजूद है जैसे naukri.com, monster.com आदि।