What is the difference between SSD and HDD in hindi?

SSD vs HDD
SSD vs HDD

पहले के कुछ आर्टिकल्स में हमने पढ़ा था कि SSD क्या होती है और इसके क्या फायदे और क्या नुक्सान होते है और फिर इसके प्रकार भी पढ़ लिए थे लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम SSD और HDD के अंतर को जानेंगे। 

Difference Between SSD and HDD

S.No.

SSD

HDD

1.

SSD (Solid State Drive) कम power का इस्तेमाल
करती है। इसकी average की
बात करें तो
यह करीब 2 से
3 watts की खपत करता है
और जिसकी वजह
से इसकी battery
30 minutes ज्यादा चल पाती है।

SSD की तुलना में HDD (Hard Disk Drive) ज्यादा power का इस्तेमाल करता है। इसकी average करीब 6 से 7 watts तक हो सकती है और इसी वजह से यह ज्यादा battery का इस्तेमाल करती है। 

2.

यह storage
device
काफी ज्यादा Expensive होता
है।

यह SSD की तुलना
में काफी सस्ती
(cheap)
होती है।

3.

SSD की storage capacity Hard disk की तुलना
में कम होती
है।

HDD की storage capacity कम
price में काफी ज्यादा
मिल जाती है।

4.

SSD (Solid State Drive) में किसी भी
तरह का moving parts मौजूद
नहीं होता है, जिसकी
वजह से इसमें
sound ज्यादा पैदा नहीं होती
है।

Hard disk में moving parts मौजूद होते है
और जिसकी वजह
से यह साउंड
ज्यादा पैदा करता है।

5.

SSD को ज्यादा power
की जरुरत नहीं
पड़ती है क्योकि
इसमें कोई भी moving
parts नहीं
होते है जिसकी
वजह से यह
कम heat generate
करते है।

HDD में काफी  moving
parts मौजूद होते है जो
लगातार move करते रहते
है जिसके कारण
यह ज्यादा heat
पैदा करते है।

6.

SSD काफी fast memory होती है।

HDD की speed SSD की तुलना
में slow होती है।

7.

SSD की speed
काफी तेज़ होती है
जिसकी वजह से इसका
जो average bootup time होता है वो
करीब 10 -13 seconds तक का
हो सकता है।

हार्ड डिस्क की
speed कम होती
है जिसकी वजह
से इसका जो
average bootup time होता है वो
लगभग 30 – 40 seconds तक का
हो सकता है।

8.

इसकी Copy करने की speed लगभग 200 MB/s से
550 MB/s तक की होती है।

इसकी Copy करने की speed लगभग 50 MB/s से
120 MB/s तक की होती है।

Thanks For Reading My Article

Leave a Comment