![]() |
Surface Web |
आज के युग में हर कोई Internet से जुड़ा हुआ है चाहे वो कोई स्कूल जाता बच्चा हो या job person या फिर कोई बूढ़ा व्यक्ति हर कोई internet का इस्तेमाल कर रहा है। Internet की मदद से हमारे काफी सारे काम आसान और तेज़ हो गए है, जिससे हमारा समय और energy बचती है।
Internet से आप files, videos, मूवीज, songs या किसी भी service का इस्तेमाल कर सकते है और यह सब लोगो के लिए उपलब्ध होती है और इसे ही हम लोग surface web कहते है। Surface Web में कई तरह की links होती है, जिससे आप किसी भी तरह की जानकारी पा सकते है।
What is Surface Web?
Surface Web उसे कहते है जो सभी आम इंसानो के लिए available रहती है। Surface Web में हर कोई बड़ी आसानी से किसी भी Search Engine की मदद से अपने लिए content निकाल सकता है और इसे access करना काफी आसान होता है। Surface Web को हम www भी कह सकते है। Internet पर surface web केवल एक छोटा हिस्सा है जो ज्यादातर लोग नहीं जानते है। Suraface Web जिसका इस्तेमाल सब लोग करते है वो इंटरनेट का एक छोटा हिस्सा है बाकी का हिस्सा Deep Web के अंतर्गत आता है। आपको जानके हैरानी होगी कि इंटरनेट का केवल 10% हिस्सा ही surface web के अंतर्गत आता है बाकी का 90% हिसाब deep web होता है।
Advantages of Surface Web
Surface Web के कुछ फायदे जो नीचे दिए गए है -:
1. Surface Web में content easily available होता है।
2. हर कोई जो भी इंटरनेट से जुड़ा वो सरफेस वेब का use कर सकता है।
3. सरफेस वेब की मदद से अपने लिए income source भी generate कर सकते हो।
4. Surface Web पर हर कोई content provide कर सकता है।
5. सरफेस वेब से आप बड़ी ही आसानी से किसी से भी communicate कर सकते है।