![]() |
ULSI |
इस आर्टिकल में हम ULSI मतलब Ultra Large-Scale Integration के बारे में बात करेंगे। Computer में एक बहुत ही जरुरी part होता है IC जिसका पूरा नाम Integrated Circuit है और इसी की मदद से पूरा computer system सही से काम कर पाता है, क्योकि इसी की मदद से computer के जरुरी components बनाये जाते है जैसे कि microprocessor, computer memory, आदि। IC एक silicon chip है, जिसमे बहुत सारे electronic circuits मौजूद होते है। अब अगर हम ULSI की बात करे तो वो भी IC ही होता है, लेकिन ULSI में जो electronic circuits होते है उनकी संख्या काफी ज्यादा होती है।
What is ULSI?
ULSI जिसका पूरा नाम Ultra large-scale integration होता है, यह एक semiconductor होता है जो कि Silicon की मदद से बना होता है। इस ULSI chip पर लाखों Transistor या electronic circuits को रखा जाता है। ULSI को microchip भी कहा जाता है। Ultra large scale integration (ULSI) की मदद से computer power काफी ज्यादा बढ़ जाती है और यह millions of operations कुछ ही seconds में कर सकता है। ULSI आज के समय इस्तेमाल किया जाता है, इससे पहले भी कुछ IC बने हुए थे जिनमे इन transistors की संख्या कम होती थी।
Read -:
What is Computer in hindi? Merits & demerits? Generations
What is CPU in Hindi? Parts Of CPU? Full Explain
What is Cache Memory? Types of cache memory in Hindi
अगर आपने computer के generations के बारे में पढ़ा है, तो आपको पता होगा कि ULSI computer के fifth generation में आता है। इस generation के IC में काफी ज्यादा transistors का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी मदद से computer की calculation power को बड़ाई जा सके। इस generation के chips को artificial intelligence और machine learning जैसी industry में इस्तेमाल की जाती है। इन microchip को बनाने में silicon का इस्तेमाल किया जाता है। एक ULSI chip में एक millions से ज्यादा transistors होते है।