What is Very Large-Scale Integration (VLSI) in Hindi?



VLSI in hindi
VLSI

 


What is VLSI?

VLSI एक तरह का Integrated Circuit (IC) होता है, जिसमे काफी सारे transistors लगे होते है। आज से काफी साल पहले computer में जो ट्रांजिस्टर इस्तेमाल होते थे, उन transistor की संख्या काफी कम होती थी जिसकी वजह से computer उतना तेज़ काम नहीं करता था जितना आज के समय का computer कर पाता है। ज्यादा transistor के होने से processor ज्यादा operations कम समय में कर पाएगा और जिसकी वजह से कंप्यूटर की performance बढ़ जाती है। 

एक VLSI में हज़ारो transistors को एक single silicon semiconductor chip में रखा जाता है। VLSI 1970 की दसक से बनने शुरू हुए थे और आज के समय भी VLSI का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। 



Read -:

What is Ultra Large Scale Integration (ULSI) in Hindi?

What is Computer in hindi? Merits & demerits? Generations
What is CPU in Hindi? Parts Of CPU? Full Explain

What is Cache Memory? Types of cache memory in Hindi




VLSI technology के बाद भी एक और टेक्नोलॉजी आई थी जिसे ULSI कहा जाता है, जिसका पूरा नाम Ultra Large Scale Integration है और इसमें transistors की संख्या VLSI के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। VLSI कंप्यूटर के चौथे generation में आता है।

 VLSI की मदद से कंप्यूटर के processor, RAM, ROM जैसे Chips बनाये जाते है। जितने ज्यादा छोटे और ज्यादा transistors मौजूद होंगे उतनी ज्यादा इनकी power और calculations करने के speed ज्यादा होगी। 




Thanks For Reading My Article


Leave a Comment