What are the important HTTP Status Codes in Hindi?

 


HTTP Status Code



अगर आप internet पर web का इस्तेमाल करते है तो आपने HTTP protocol के बारे में तो सुना ही होगा। HTTP किसी भी website के नाम से पहले लगा होता है जैसे – http://www.thecomputerfreak.com/

HTTP protocol एक बहुत ही जरुरी protocol होता है जो कि हमें इंटरनेट पर web का इस्तेमाल करने का मौका देता है। HTTP protocol की मदद से एक web browser request भेजता है उस website के web server को जो web page हम देखना चाहते है और फिर web server http प्रोटोकॉल की मदद से वापस से उस request के बदले वेब ब्राउज़र को response भेजता है। http प्रोटोकॉल के काफी status codes होते है जिनकी मदद से हमे पता चलता है कि आखिर web browser और web server के बीच कैसा communication हुआ है जैसे 200 http status code का मतलब है की web browser की request web server के द्वारा successfully पूरी हो चुकी है। 




What is HTTP protocol in Hindi?

HTTP प्रोटोकॉल एक web browser को किसी वेबसाइट के web server  से communication करने के लिए होता है। Protocol को आप set of rules कह सकते है। जब आप website का URL (Uniform Resource Locator) web पर लिखते हो तो web browser HTTP protocol की मदद से उस website के web server को एक request भेजता है। यह request कुछ भी हो सकती जैसे कि कोई वेबपेज की request, फिर वो वेब server उस request के बदले उस webpage को web browser को response भेजता है और हमें उस webpage का content web browser पर  दिखाता है। 




What is HTTP Status Code in Hindi?

HTTP status code की मदद से हमें पता चलता है कि एक browser की request भेजने पर उस website के web server ने क्या response दिया है। HTTP Status Code 3 digit के होते है। इन्ही 3 digit से हम पता लगा सकते है कि एक web server उस वेब ब्राउज़र की request को पूरी कर पाया या नहीं। HTTP status code काफी तरह के हो सकते है जिनमे से कुछ महत्पूर्व status codes है जो आपको नीचे दिए गए है। 




यह भी पढ़े -:

What is HTTP Protocol in Hindi? How HTTP Protocol Works?

What is HTTP Status Code in Hindi? Types of HTTP Status Code?

What is UPI in Hindi? Full-Form of UPI? How to use UPI?

What is WWW in Hindi? How WWW works? Inventor of WWW?





Important HTTP Status Code

यहाँ नीचे कुछ important http status code दिए हुए है, जो कि एक internet user या जो blogger है उसे पता ही होना चाहिए। 



  • 200 OK
  • 301 Moved permanently
  • 302 Move temporary
  • 304 Not Modified
  • 401 Unauthorized
  • 403 Forbidden
  • 404 Not Found
  • 429 Too many requests
  • 500 Internal server error
  • 503 Service Unavailable



तो चलिए अब एक – एक करके इन सभी HTTP status code के बारे में जानते है। 



What is a 200 OK HTTP Status Code?

इस status code का मतलब होता है कि client ने जो भी request web server को भेजी थी वो successfully पूरी हो चुकी है। client के web browser में successfully web page load हो जाता है तो इस status code का इस्तेमाल किया जाता है। 



What is a 301 Moved Permanently HTTP Status Code?

301 http status code का मतलब होता है कि जो client link access करना चाहता है वो पूरी तरह से किसी और link पर shift हो चुका है। जब web server को client के link पर कोई content नहीं मिलता तब webserver web browser को यह http status code भेजता है। 



What is a 302 Moved Temporary HTTP Status Code?

इस status code का इस्तेमाल तब किया जाता है जब client किसी link के content को देखना चाहता है पर उस लिंक का सारा content किसी और link पर कुछ समय के लिए shift होता है तब web server को client के link पर content न मिलने पर यह status code web browser को भेजता है। 



What is a 304 Not Modified HTTP Status Code?

यह http status code की मदद से पता चलता है कि एक webpage last time कब edit, optimize या modify किया था। web browser किसी भी webpage का cache अपने पास store कर लेता है। अगर वेब ब्राउज़र यह स्टेटस कोड देता है तो मतलब है कि जो webpage कैश (cache) में store था वो change नहीं हुआ है। 



What is a 401 Unauthorized HTTP Status Code?

यह status code से हमें पता चलता है कि जो webpage client ने request भेजी है web server को उस webpage पर authentication लगी है यानी कि उस web page को देखने के लिए आपको username और password चाहिए होगा। 



What is a 403 Forbidden HTTP Status Code?

यह स्टेटस कोड से पता चलता है कि जो क्लाइंट उस वेबपेज को access करना चाहता है वो वेबपेज वेब सर्वर के द्वारा block होता है जिसकी वजह से यह स्टेटस कोड client के वेब ब्राउज़र को भेज दिया जाता है। 



What is a 404 Not Found HTTP Status Code?

यह स्टेटस कोड काफी ज्यादा लोगो ने देखा तो होगी ही जिसमे 404 not found का error दिखता है असल में जब आप किसी URL (Uniform Resource Locator) को open करते हो लेकिन उस URL पर content नहीं होता है तब web server यह status code देता है। अगर client गलत URL डालदे या फिर उस URL का content कही और शिफ्ट हो जाये या फिर उस URL का content delete हो जाये तब यह status code का इस्तेमाल होता है। 



What is a 429 Too Many Requests HTTP Status Code?

जब कोई client किसी website के webserver के पास बहुत ज्यादा requests भेजने लगता है तो वो web server उन सभी requests का respone नहीं कर पाता है और यह status code भेजता है। ऐसा तब होता है जब किसी वेबसाइट पर काफी ज्यादा मात्रा में traffice आ जाता है। 



What is a 500 Internal Server Error HTTP Status Code?

इस तरह की error तब दिखती है जब server side में कोई problem आ जाती है, जिसकी वजह से web server client की request को पूरा नहीं कर पाता है। इसकी वजह से google website की ranking down कर देता है। 



What is a 503 Service Unavailable HTTP Status Code?

यह स्टेटस कोड तब दिखता है जब web server unavailable रहता है या फिर वो page maintenance mode में होता है। यह status code server के error की वजह से नहीं आता है। developer ही अपने site को maintenance mode या server को unavailable करता है। 





Thanks For Reading My Article


Leave a Comment