![]() |
HTTP Protocol |
इस आर्टिकल में HTTP protocol के बारे में पढ़ने वाले है। HTTP Protocol क्या होता है? HTTP Protocol की full form क्या होती है? http protocol काम कैसे करता है? HTTP एक protocol है जो की internet में web को इस्तेमाल करने के लिए जरुरी होता है। इस प्रोटोकॉल के बिना इंटरनेट पर कोई भी web का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा क्योकि यही protocol एक web browser और web server के बीच communication established करने में मदद करता है। आगे इसके बारे में आप पूरी details जानेंगे। What is HTTP Protocol? How it works? Full Form of HTTP Protocol? HTTP vs HTTPs.
What is the Full Form of HTTP Protocol?
HTTP Protocol का पूरा नाम हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (HyperText Transfer Protocol) होता है।
What is HTTP Protocol?
HTTP Protocol को request – response protocol भी कहा जाता है क्योकि यह protocol का काम request करना और उस request का response करना ही होता है। Internet की दुनिया में web को इस्तेमाल करने के लिए HTTP protocol की जरुरत पड़ती है क्योकि इसी protocol की मदद से हम web browser और एक web server के बीच data को transfer कर सकते है। Protocol कुछ rules को कहा जाता है जो इंटरनेट को चलने के लिए जरुरी होते है इन्ही protocols की मदद से computer दुसरे devices के बीच communication बना पाते है। HTTP protocol को किसी भी website के address से पहले लिखा जाता है जैसे – https://www.thecomputerfreak.com/ इसका मतलब है कि अब web browser और इस site के web server के बीच data transfer हो सकता है। HTTPs का पूरा नाम (full form) Hypertext Transfer Protocol Secure होता है। इसमें HTTP में ‘s’ letter भी add है जिसका मतलब है कि यह connection secure है।
यह भी पढ़े -:
What is HTTP Status Code in Hindi? Types of HTTP Status Code?
What is WWW in Hindi? How WWW works? Inventor of WWW?
TCP/IP Model क्या होता है – What is TCP/IP Model in Hindi?
What is a Client-Server Architecture in Hindi? Client-Server Model
How HTTP Protocol works?
जब client (Internet user) किसी website का URL (Uniform Resource Locator) web browser पर enter करता है तो automatically HTTP Protocol एक request उस website के web server को भेजता है और फिर आगे web server उस request के बदले response करता है और web browser को वो data भेज देता है। web browser एक client की तरह काम करता है और web server एक server की तरह जो हर वो request का response करता है जो client request भेजता है। HTTP Protocol ही client की request भेजता है और server के response को client तक वापस पहुँचता है।