![]() |
HTTP Status Code |
आज आप HTTP के status code के बारे में जानेंगे कि HTTP Status Code क्या होता है? यह कितने तरह के होते है? और कुछ जरुरी और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले HTTP Status Code के बारे में detail में पढ़ेंगे। सबसे पहले आपको पाता होना चाहिए कि एचटीटीपी क्या होता है, ताकि आप इसको अच्छे से समझ सके।
What is HTTP Protocol?
HTTP एक protocol होता है। इसका पूरा नाम Hypertext Transfer Protocol होता है। Internet पर communication करने के लिए कुछ rules होते है और उन rules की मदद से सारे connections possible हो पाते है और इन्ही rules को protocol कहा जाता है। यह protocol web server से content को user के computer तक पहुंचने में मदद करता है। जब एक internet user किसी भी web page की demand करता है तो उसकी request उस web server तक जाती है और फिर वो web server अपने stored data में से उस वेबपेज को उस यूजर के computer के browser पर भेजता है तो इन सबके लिए HTTP Protocol की जरुरत पड़ती है ताकि अच्छे से एक user और एक web server के बीच communication established हो सके।
What is HTTP Status Code?
HTTP Status Code एक 3 digit code होता है, जो कि किसी website के server के द्वारा web browser को भेजा जाता है। जब भी आप किसी website को open करते है तो आपका browser उस website के server को request भेजता है और फिर वो server उस request के जवाब में 3 digit code को browser को response करता है जिसे HTTP Status Code कहा जाता है।
Read -:
TCP/IP Model क्या होता है – What is TCP/IP Model in Hindi?
What is the Internet in Hindi? History? Advantages and Disadvantages?
10 Interesting facts about Internet in Hindi | Unknown Facts
What are the Advantages and Disadvantages of Cloud Computing in Hindi?
What is WWW in Hindi? How WWW works? Inventor of WWW?
Types of HTTP Status Code
HTTP Status Code 499 तरह के हो सकते है जिसमे से कुछ HTTP Status Code काफी common और इस्तेमाल में लिए जाते है।
1xx = 100-199
इस तरह के HTTP Status Code को informational status code कहा जाता है क्योकि इसका मतलब होता है कि server को client की तरफ से request मिली है और server इस request को आगे process कर रहा है।
2xx = 200-299
इस तरह के HTTP Status Code को successful status कोड कहा जाता है क्योकि यह code बताता है कि client या internet user की request successfully complete हो चुकी है और web server ने client की request को बिना किसी error के पूरा कर दिया है।
3xx = 300-399
यह HTTP status codes redirection को दिखाते है। एक URL जब किसी दुसरे web page को redirect होता है तो यह status code का इस्तेमाल किया जाता है।
4xx = 400-499
इस तरह के http status codes को client side के error को बताता है। जब client अपने किसी web page को remove कर देता है इस error को 404 not found कहा जाता है या फिर client के और कोई दुसरे errors की वजह से server request को पूरा नहीं कर पाता है तब यह status code का इस्तेमाल किया जाता है।
5xx = 500-599
यह http status code server side के errors को दिखता है। web server में किसी भी तरह के error के होने की वजह से server की तरफ से client की request को पूरा नहीं किया जाता तब यह status code का इस्तेमाल किया जाता है।