![]() |
Transistor |
आज इस आर्टिकल में हम transistor के बारे में पढ़ेंगे, कि Transistor क्या होता है और Transistor का अविष्कार किसने और कब किया था? इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी वो भी बिलकुल आसान भाषा में। Transistor एक electronic component है, जिसका इस्तेमाल बहुत सारे devices में किया जाता है। Transistor काफी साल पहले ही अविष्कार हो गया था। Transistor computer के दुसरे generation में बना था और ट्रांजिस्टर से पहले कंप्यूटर में vacuum tube का इस्तेमाल करते थे, जो कि size और weight में काफी ज्यादा होते थे और vacuum tube के इस्तेमाल से ज्यादा बिजली की कपत भी होती थी जिससे heat भी काफी ज्यादा पैदा होती थी। तो इतने सारे नुक्सान के बाद एक काफी छोटा electronic component बना जिसने vacuum tube को replace कर दिया और यह transistor थे।
What is Transistor?
Transistor एक Semiconductor Device होता है जो कि silicon की मदद से बना होता है। Transistor का इस्तेमाल electronic device जैसे computer में किया जाता है। इसका काम electrons और electrical power के flow या movement को control करने का काम करता है। यह Electricity के flow को change मतलब कि start या stop कर सकता है। Transistor की मदद से electrical signal को generate और control किया जाता है।
Transistor के तीन terminals होते है, पहला input के लिए, दूसरा output के लिए और तीसरा current के flow को control करने के लिए। इन तीन terminals को Base, Collector और Emitter कहा जाता है।
आज के समय में computer में integrated circuit का इस्तेमाल किया जाता है और integrated circuit में transistor का ही इस्तेमाल होता है। IC (Integrated Circuit) में एक transistor के बदले हज़ारो transistors का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कंप्यूटर की performance बढ़ जाती है।
Read -:
What is Very Large-Scale Integration (VLSI) in Hindi?
What is Ultra Large Scale Integration (ULSI) in Hindi?
What is Surface Web in Hindi? Advantages and Disadvantages
Difference Between System Software and Application Software in Hindi
Who invented the Transistor?
Transistor का आविष्कार 1947 में Bell Labs में हुआ था, जो कि तीन scientist के द्वारा किया गया था, जिनका नाम John Bardeen, Walter Brattain और William Shockley था।
Advantages of Transistor
Transistor के कुछ फायदे –
1. Transistor काफी छोटे होते है। ‘
2. छोटे size की वजह से यह ज्यादा जगह नहीं लेते और इसकी वजह से काफी छोटे – छोटे devices बनाये जा सकते है।
3. इनका size छोटा होता है जिससे इनकी कीमत भी कम होती है।
4. इनकी life expentancy काफी ज्यादा होती है।
5. Transistor काफी reliable होते है।
6. यह काफी तेज़ी से switching process करते है।