UPI |
आज के युग में जो लोग internet का इस्तेमाल कर रहे है और online shopping करते है वो लोग UPI का इस्तेमाल तो करते ही होंगे क्योकि इसकी मदद से आप लोग बड़ी ही आसानी से online payments कर सकते है और यह बहुत ही सुरक्षित (Secure) भी होता है। Online Payment करने के काफी सारे तरीके मौजूद है जैसे कि debit card, credit card, account fund transfer और UPI. तो आज के इस लेख में हम आपको UPI के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। UPI क्या होता है ? इसका इस्तेमाल कैसे करते है और इसका पूरा नाम क्या है ? तो चलिए पढ़ते है UPI के बारे में पूरी जानकारी। What is UPI? What is the Full Form of UPI in Hindi? Use of UPI?
What is the Full Form of UPI?
UPI की Full-Form Unified Payments Interface होता है।
What is UPI?
UPI एक ऐसा payment system होता है जिसकी मदद से आप किसी भी समय और किसी भी जगह पर अपने Bank Account से किसी और एक Bank Account में पैसे भेज (Send) सकते है।
UPI (Unified Payments Interface) एक Fast तरीका है किसी के भी Bank Account में भेजने के लिए क्योकि इससे पैसे तुरंत transfer हो जाते है। साथ ही UPI (Unified Payments Interface) काफी सुरक्षित भी होता है क्योकि इसमें ATM card की ही तरह Pin की जरुरत पड़ती है जो उसी user के पास होता है जिसका वो UPI बना होगा।
UPI (Unified Payments Interface) एक IMPS (Immediate Payment Service system) पर आधारित होती है, जिसकी मदद से instant transactions हो पाती है। यह service हर समय उपलब्ध रहती है।
UPI (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल हर जगह होता है चाहे आप किसी दूकान को payment करना चाहो या फिर online shopping का payment करे। अगर आप move ticket, अपने मोबाइल का रिचार्ज, airline टिकट, ticket train, इलेक्ट्रिसिटी बिल या फिर किसी और तरह की payment करना चाहते हो तो आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हो।
UPI को सबसे पहले NPCI ने शुरू किया था। NPCI की full form National Payments Corporation of India है और यह india के सभी banks के ATMs को manage करने का काम करती है।
Read -:
What is WWW in Hindi? How WWW works? Inventor of WWW?
What is Cloud Computing in Hindi? Examples of Cloud Computing
What is the difference between SSD and HDD in hindi?
How to use UPI?
UPI को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक bank account होना चाहिए जो UPI services देती हो। फिर आपको अपने मोबाइल में उस bank का UPI bank download करना होगा और अपने number से जो बैंक अकाउंट में register हो उससे app में register करके अपनी बैंक details डालके आप app में login कर सकते हो। यह सब कर लेने के बाद आप app में UPI section में जाके अपनी UPI ID को generate कर सकते है जो कि काफी simple होता है। UPI ID एक virtual ID होती है या जिसे address भी कह सकते है जैसे gaurav@sbi इस virtual ID में आपका नाम, नंबर या आप अपने हिसाब से UPI ID रख सकते है और फिर आप अपनी UPI ID को इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से ready हो जाएंगे और आप किसी को भी UPI की मदद से payment कर पाओगे।