आज के इस लेख में हम लोग Google के कुछ मज़ेदार तथ्य (Facts) के बारे में जानेंगे जो आपने शायद ही सुने होंगे। आज के समय में हर कोई Google के बारे में जानता है और इस्तेमाल कर रहा है। गूगल की शुरुवात 1998 में हुई थी और आज सारी दुनिया गूगल का नाम जानती है और गूगल का इस्तेमाल हर किसी के लिए आम हो गया है। इसके बाद भी हम लोग गूगल के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते है। तो आज के आर्टिकल में हम आपको गूगल के बारे में काफी कुछ बताने वाले है जो आपको पहले पाता नहीं होंगे।
Facts About Google
Amazing Google Facts | Unknown Facts
1. क्या आप जानते है कि Google का नाम सबसे पहले BackRub रखा गया था। लेकिन बाद में इसका नाम BackRub से गूगल कर दिया गया।
2. Google की खोज सन 1998 में हुई थी।
3. Google को दो व्यक्तियों के द्वारा खोजा गया था, जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin था।
4. सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Search Engine का नाम Google ही है।
यह भी पढ़े -:
TCP/IP Model क्या होता है – What is TCP/IP Model in Hindi?
What is the Internet in Hindi? History? Advantages and Disadvantages?
10 Interesting facts about the Internet in Hindi | Unknown Facts
इंटरनेट के अनुप्रयोग – What are the applications of the internet in Hindi?
5. क्या आप जानते थे, कि Google का नाम गलती से पड़ा था पहले इसका नाम Googol रखने वाले थे इसका मतलब बहुत बड़ी संख्या होता है। 1 Googol में 1.0 × 10100 होती है। लेकिन इसका domain name पहले से ही बिक चूका था और फिर इसका नाम Google ही देना पड़ा।
6. Google ने 2004 में अपनी email Services को शुरू किया था जिसे आप Gmail के नाम से जानते हो।
7. अगर आप Google में Askew type करके search करते है तो आपके Google search page वाली tab थोड़ी सी टेडी हो जाएगी।
8. Google में काम करने वाले employees को Death Benefit मिलता है, जिसमे अगर employee की death हो जाती है तो उनके पति या पत्नी को 10 सालो तक उनके salary का 50% पैसा मिलता रहेगा।
9. आपको जानकार हैरानी होगी कि अगर आप Google पर search करेंगे – “I Want To Commit Suicide” तो गूगल आपको आपकी country के Helpline Number दिखाएगा।
10. क्या आपको पाता है कि गूगल की सबसे पहली tweet एक binary language में लिखकर की थी, जो कि यह थी – I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010 इसका मतलब था I Am Feeling Lucky।
Thanks For Reading My Article
Search engine क्या है और कैसे काम करता है?