![]() |
IoT |
आज हम IoT technology के बारे में जानेंगे और इसके फायदे और नुक्सान के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे। आज के इस युग में जहा पर हर कोई Internet का इस्तेमाल कर रहा है और हर इंसान आज के समय एक दुसरे से connected है। आज के समय इंटरनेट के बिना दुनिया रुक सी जाएगी क्योकि हमारे ज्यादातर काम इंटरनेट से ही possible हो पाते है। तो अब बात करते है IoT के बारे में। IoT एक ऐसी technology है जिसमें वो सारे devices आते है जो कि internet की मदद से आपस में connected है और communicate करते है। यह devices कोई normal devices भी हो सकते है और smart devices भी हो सकते है। इसकी मदद से हम अपने काम को automate कर सकते है। इसके काफी सारे फायदे होते है जो हमारे काम को काफी आसान और तेज़ बना देते है जो मै आपको आगे बताऊंगा।
What is the Full Form of IoT?
IoT की full form “Internet of Things” होती है।
What is IoT?
IoT Technology एक आधुनिक technology है जिसकी मदद से हम devices को internet की मदद से जोड़ते है। इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग हर जगह पर हो रहा है जिसकी वजह से IoT का scope बढ़ता जा रहा है। Internet पर जितने भी devices है उन सभी को आपस में connect करके एक जगह से दुसरे जगह पर बहुत ही आसानी से data transfer या communication हो पाता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम अपने devices को एक smart devices में बदल सकते है और automation को प्राप्त कर सकते है।
Example of IoT
IoT का सबसे simple और general उदाहरण है Microwave जो कि हर किसी के घरो में इस्तेमाल किया जाता है। जब आप microwave में अपने खाने को गर्म करने के लिए रखते है और switch on करते है तो जब खाना गर्म हो जाता है तो microwave automatically ही off हो जाता है क्योकि उसमे sensor लगा होता है जिसकी मदद से वो पता लगा लेता है कि आपका खाना अब खाने के लिए गर्म हो चूका है तो microwave अपने आप ही बंद हो जाता है।
यह भी पढ़े -:
What is DNS in Hindi and How it Works?
What are the important HTTP Status Codes in Hindi?
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स क्या होता है? – What is IoT in Hindi? How IoT works? Explain
टेक्नोलॉजी के बारे में 20 तथ्य – Top 20 Facts About Technology
Advantages of IoT
IoT (Internet of Things) समय के साथ – साथ बढ़ते जा रहा है। जाहा 2018 में करीब 11 billion IoT devices मौजूद थे वही अगर हम 2025 साल का अनुमान लगाए तो यह आकड़ा बढ़कर करीब 50 billion तक पहुंच सकता है। IoT technology के काफी सारे फायदे होते है जिसमे से हम कुछ जरुरी फायदे के बारे में बात करेंगे।
Communication
IoT devices इंटरनेट की मदद से आपस में connected रहती है जिसकी वजह से devices आसानी से एक दुसरे से communicate कर पाती है। इसको machine to machine communication (M2M) भी कहा जाता है।
Save Time
Minimize Human Efforts
हमें पता है कि IoT (Internet of Things) की वजह से हम लोगो का time बहुत बच जाता है क्योकि यह devices खुद ही दुसरे devices से communicate कर लेते है और हमारे काम को कर लेते है तो इसमें हमारी काफी मेहनत बचती है।
Automation
IoT Devices को आपस में interact और communicate करने के लिए हम लोगो की जरुरत नहीं पड़ती और यह devices खुद ही हमारा काम करते है जिसे हम अपने काम को automate करते है। जिससे हमारी ज़िन्दगी काफी बेहतर और आसान हो जाती है।
Monitor
IoT की मदद से हम अपने चीज़ो को monitor कर सकते हैं जैसे कि हम अपने घर के तापमान को monitor कर सकते है और इसकी air quality को भी measure कर सकते है।
Luxury Lifestyle
आज के समय ज्यादातर लोग smart devices का इस्तेमाल कर रहे है जिसकी वजह से life काफी आसान और comfortable हो गयी है। आजकल smartphones, smart TV, और भी smart devices के इस्तेमाल से लोगो की ज़िन्दगी काफी बेहतर हो गयी है।
Disadvantages of IoT
Iot technology के फायदे तो काफी है लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी होते है जो नीचे दिए गए है –
Security and Privacy Risks
IoT का सबसे बड़ा नुकसान है security क्योंकि सभी IoT devices इन्टरनेट से जुडी होती है इसलिए इन devices पर hacking attacks हो सकते है और इसकी वजह से users की data privacy का भी risk रहता है।
Complexity
Iot technology एक बड़ी टेक्नोलॉजी है जिसे डिज़ाइन, build और maintain करना काफी मुश्किल और complex होता है।
Less Jobs
IoT टेक्नोलॉजी की वजह से आने वाले समय में कुछ sectors में jobs की कमी हो जाएगी क्योकि इंसानो का काम फिर मशीन कर रही होंगी।