What is DNS in Hindi and How it Works?



What is DNS in Hindi and How it Works?
DNS




Introduction to DNS

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की DNS क्या होता है? DNS का पूरा नाम क्या है? और आखिर DNS काम कैसे करता है? Internet की दुनिया में हम लोग web का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है और काफी सारी websites को browse करते है। जब भी आप किसी website का name वेब ब्राउज़र के addressbar में लिखते है तो आप उस website के content को देख सकते है। आप जानते ही होंगे कि किसी भी website का content एक web server पर store रहता है जो कि एक powerful computer होता है और यह computer हर समय चालू रहता है ताकि website को 24 घंटे live रख सके और एक device का अपना IP address भी होता है जिससे हम उस computer को पहचान सकते है, तो जब हम अपने web browser में किसी भी वेबसाइट का domain name डालते है तो वेब ब्राउज़र उस domain name को उस web server के IP address में बदल लेता है और website को देख पाते है। हमारा web browser domain name को नहीं समझ सकता इसलिए हमें domain name को IP address में बदलना होता है।




What is the Full Form of DNS?

DNS का पूरा नाम Domain Name System होता है।



Who Invented DNS?

DNS को 1983 में Paul Mockapetris नाम के व्यक्ति ने आविष्कार किया था। 




What is DNS?

Internet की दुनिया में एक दुसरे से communicate करने के लिए कंप्यूटर IP address की मदद लेते है। जब भी इंटरनेट पर किसी device को किसी दुसरे device से communicate करना होता है तो कुछ protocol की जरुरत पड़ती है जिसमे से एक है IP जिसका पूरा नाम Internet Protocol है। इंटरनेट पर हर device जो आपस में connected होते है, उनका IP Address होता है और इसी की मदद इन devices की पहचान होती है। जब वेबसाइट का नाम हम अपने web browser में लिखते है तो उस समय DNS (Domain Name System) इस website के नाम को translate करके इसको IP address में बदल देता है और computer आसानी से उस IP address के web server से website का content पढ़ पाते है।


यह भी पढ़े -:

What are the important HTTP Status Codes in Hindi?

What is HTTP Protocol in Hindi? How HTTP Protocol Works?

What is HTTP Status Code in Hindi? Types of HTTP Status Code?

What is UPI in Hindi? Full-Form of UPI? How to use UPI?

What is WWW in Hindi? How WWW works? Inventor of WWW?




How does DNS Works?

जब आप web browser में किसी वेबसाइट का नाम डालते है तो डंस उस domain name को उसे जुडी IP address से बदलता है। एक internet user IP address को याद नहीं कर सकता तो इसलिए website को पहचाने के लिए नाम का इस्तेमाल किया जाता है। Internet user किसी भी वेबसाइट के नाम से उसका content देख सकता है। असल में internet पर web का इस्तेमाल करने के लिए IP address की जरुरत पड़ती है क्योकि एक device को दुसरे device से communicate करने के लिए उसे उस device को identitfy करना होगा और IP address की वजह से दो devices आपस में connect हो पाते है। IP address एक unique address होता है जो internet पर एक device को represent करता है। DNS (Domain Name System) domain name को change करके IP address में बदलता है फिर उसके बाद उस IP address की मदद से उस web server जिसे आप simply computer भी कह सकते है उसमे से content को आपके browser तक पहचाता है। DNS server उस domain name की IP address web browser को भेजता है फिर उसके बाद उस IP address के web server से उस website का content browser पर दिखता है। 






Thanks For Reading My Article


Leave a Comment