5 Best Paid SEO Tools 2023 in Hindi

 

5 Best Paid SEO Tools 2022 in Hindi
SEO Tools

 

आज के इस article की मदद से मै आपको 5 Best Paid SEO Tools के बारे में बताऊंगा। इससे पहले के article में हमने 5 Best Free SEO Tools के बारे में देखा था, अगर आपको fee SEO tools के बारे में जानना है तो यहाँ click करके आप पढ़ सकते है – 5 Best Free SEO Tools For Bloggers 2022 in Hindi

Paid SEO Tools का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको इसमें काफी सारे advance features मिल जाते है, जिसकी मदद से अपनी साइट की SEO ranking को काफी जल्दी बड़ा सकते है। Free SEO tools में काफी limited feature रहते है जिसकी वजह से SEO करने में दिक्कत होती है और आप आपकी site का SEO अच्छे से नहीं हो पाता तो चलिए जानते है वो 5 Best SEO Tools जो आपको जरूर इस्तेमाल करने चाहिए। 

 

 

 

 

5 Best Paid SEO Tools 2023 | Paid SEO Tools

 

 

 

 

1. Ahrefs SEO Tool

Ahrefs एक बहुत ही बेहतरीन paid tool है, जो कि एक Full SEO Tool है, जिसकी मदद से आप अपने blog के SEO को काफी अच्छा कर सकते है। Ahrefs के बहुत ही popular और इस्तेमाल किये जाने वाला SEO tool है। इसमें आप keyword research कर सकते है, backlinks check कर सकते है, अपने blog की SEO report बना सकते है जिसमे आप अपनी site के errors और दुसरे issues को देख सकते है और भी बहुत सारे SEO के काम इस tool की मदद से कर सकते है।

 

official Ahrefs Website –

 

 

 

 

 

2. SEMRush

SEMRush भी एक full seo tool है जो कि एक paid tool है। इस tool का इस्तेमाल ज्यादातर लोग keyword reseearch के लिए करते है लेकिन इसके अलावा आप इसमें और भी बहुत कुछ कर सकते हो। इसके कुछ main features के बारे में नीचे दिया गया है। 

 

  • Keyword Research
  • Organic Keyword Research 
  • Competitor Analysis
  • Backlinks Checker
  • Website Audit
  • Trending Topic Search
  • Domain Research

.

यह कुछ main features है, लेकिन इसके अलावा भी इसमें और भी कई सारे features होते है, जो आपकी site के SEO में मदद करते है।

 

Official SEMRush Website:

3. MozBar

MozBar एक extension है जिसको आप अपने browser में install करके इस्तेमाल कर सकते है। इस tool में free और paid feature दोनों ही है। इस tool की मदद से आप किसी भी website का DA (Domain Authority), PA (Page Authority), Spam Score, Backlinks और भी बहुत कुछ देख सकते हो। इस tool से आप काफी सारे SEO related work कर सकते हो। कुछ features नीचे बातये गए है। 

 

  • Link Explorer
  • Keyword Explorer
  • Domain Analysis
  • Location Audit

 

इसके काफी features free में available है, लेकिन इसके paid version से आप और भी ज्यादा featurs को इस्तेमाल कर सकते है। 

 

MozBar Official Website: 

 

 

 

 

 

 

4. Screaming Frog SEO Spider

यह एक paid tool है, लेकिन इसके आप limited features के साथ free में भी इस्तेमाल कर सकते हो। यह tool आपकी site के webpages को crawl करता है और आपके blog के errors को ढूंढता है। यह errors कुछ हो सकते है जैसे कि – आपकी site के broken links, आपके blog में कुछ duplicate content हो, आपकी site के webpages के meta descriptions और अगर आपके blogs के titles ज्यादा ही short या long हो और भी काफी कुछ आप इस tool से देख सकते हो। 

 

Screaming Frog Official Website: 

 

 

 

 

 

 

 

5. WooRank

यह एक SEO Audit Report tool है, जिसकी मदद से आप अपनी site का full SEO report देख सकते है। साथ ही इसकी एक free chrome extension भी मौजूद है जिसकी मदद से आपको काफी सारा SEO related data मिल जाएगा। इस tool से आप अपनी site के errors को देख सकते है लेकिन अगर आपको अपनी site का full SEO report देखना है तो आपको इस tool का premium version लेना होगा। 

 

WooRank Official Website: 

 

 

 

 

 

 

Thanks For Reading My Article

 

Leave a Comment