![]() |
SEO Keyword Research Tools |
आज के इस आर्टिकल में आप 5 Best SEO Keyword Research Tools के बारे में जानेंगे। यह Keyword Research Tools free होने वाले है जो कि एक blogger अपने website के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इससे पहले के आर्टिकल्स में हमने कुछ best seo tools देखे थे जो कि कुछ paid थे और कुछ tools बिलकुल free में available थे, तो उन blog की links नीचे दिए गए है।
5 Best SEO Keyword Research Tools 2022
1. Ubersuggest
Ubersuggest एक बहुत ज्यादा famous और इस्तेमाल किये जाने वाला Keyword Research Tool है, जो कि free में available है। इसका एक premium version भी है जिसको लेने के बाद इसके ज्यादा features को इस्तेमाल कर सकते है।
यह tool neil patel के द्वारा बनाया गया है। इस tool की मदद से आप अपने blog के keyword research को बड़ी ही आसानी से free में कर सकते है।
इस tool को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान और simple है। इसकी मदद से आप किसी भी keyword का search volume, Keyword difficulty, CPC, keyword competition, आदि चीज़े check कर सकते है। इसमें आपको कुछ चीज़े free में मिलेगी और कुछ features के लिए आपको premium लेना होगा। इस टूल से आप अपने blog के लिए एक SEO title ढूंढ सकते है।
2. Google Keyword Planner
Google Keyword Planner एक best keyword research tool है, जो कि Google के द्वारा बनाया गया है। यह tool बिलकुल free है लेकिन इस tool के लिए आपको पहले गूगल ads पर account बनाना होगा उसके बाद आप इस tool का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस टूल की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने blog के लिए organic keyword ढूंढ पाएंगे।
इस टूल से आप क्या-क्या कर सकते है -:
- इस टूल की मदद से आप नए-नए keyword search कर पाएंगे।
- किसी भी keyword का search volume का पता लगा पाएंगे।
- Keyword की monthly का traffic के बारे में जान सकेंगे।
- Monthly searches और competition के बारे में भी जान पाएंगे।
इस tool के और भी कई सारे इस्तेमाल है जो आपको इस्तेमाल करने पर पता चल जाएंगे।
3. Answer The Public
Answer The Public एक बहुत बेहतरीन और simpe keyword research tool है, जो कि free और paid दोनों में ही available है।
Google पर बहुत सारे searches होते है और उन्ही की queries पर हमें blog लिखना होता है जिससे हमारे ब्लॉग पर भी high traffic आये, तो उसी search queries के keywords यह tool आपको एक systematic तरीके में दिखा देता है। इस टूल को free में इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से आप बहुत सारे keywords निकल सकते है।
4. Keywordtool.io
Keywordtool.io बहुत ही बढ़िया keyword reseach tool है, जो की free और paid दोनों version में available है। यह tool भी आपको google पर search किये जाने वाले keywords की list को दिखता है। बाकी टूल्स की तरह ही यह टूल भी काफी simple है।
इसकी मदद से आप free version में लगभग 750 से ज्यादा keywords तक निकलकर देता है और अगर आप इसके paid को इस्तेमाल करेंगे तो वही इसके लगभग double keywords को generate करके देता है।
5. Soovle
Soovle एक Free Keyword Research Tool है। जिसकी मदद से आप Google, wikipedia, amazon, youtube, yahoo, bing जैसे बड़े platforms के keywords को इस एक ही tool में देख सकेंगे। इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए एक long tail keyword search कर सकते है।
यह टूल इन्ही platforms के keywords को आपको दिखता है कि लोग इन platforms में कौन-कौन से keywords को search करते है। इसकी मदद से आप अपने blog के लिए SEO title ढूंढ पाएंगे और एक SEO blog post लिख सकेंगे। जो आपके ब्लॉग के traffic को बड़ा देगा।