Top 10+ Best SEO Tools For bloggers and Small Businesses 2023 in Hindi

 

 

 

Top 10+ Best SEO Tools For bloggers
SEO Tools

 

 

आज के इस आर्टिकल में हम 10 से ज्यादा SEO Tools के बारे में जानेंगे जो आपके वेबसाइट की SEO ranking, page speed, SEO audit report, keyword difficulty, DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) का पता लगाने में मदद करेगा। मैं आपको वो सारे tools के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको आप free में भी इस्तेमाल कर सकते है साथ ही अगर आपको कुछ और बेहतरीन और premium tools चाहिए तो आप paid tools का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको कुछ tools free और कुछ paid tools मिलेंगे। इन टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट के traffic को काफी गुना बड़ा पाओगे तो चलिए देखते है अब वो 10+ SEO Tools। 

 

 

10+ SEO Tools for Bloggers and Small Businesses 2022

 

 

 

1. Answer The Public 

यह एक Keyword Research Tool है, जिसे आप free में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसका एक premium version भी है जिसे लेने के बाद आपको इसके extra features मिलेंगे। 

इस tool की मदद से आप किसी भी keyword से related research का एक overview देता है। इससे आप अपने ब्लॉग के topic की research कर पाएंगे और एक best title भी बना पाएंगे। इसमें आपको कोई सा भी keyword लिखना है फिर यह tool उस keyword से related काफी सारे titles और questions आपके सामने रख देगा। 

 

Answer The Public  –   

 

 

 

 

2. SEMrush

SEMrush एक famous और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला tool है। इस tool के कुछ features free है और कुछ features paid है। इस tool से आप अपने website के competitor के top keyword को देख सकते है और keyword research को अच्छे से कर सकते है। इस tool के कुछ feature free है और इसके कुछ और बढ़िया features के लिए आपको इसका premium लेना होगा जो कि काफी affordable price पर आपको मिल जाएगा। 

 

SEMrush – 

 

 

 

 

 

3. Keywords Everywhere

यह एक extension है जो कि chrome और firefox browser के लिए बना है। यह एक free SEO tool है, जिसे आप अपने ब्राउज़र में install कर सकते है। इस टूल की help से आप search volume, CPC, competition, keyword difficulty, आदि चीज़े देख सकते है। जब आप अपने ब्राउज़र में कुछ भी search करेंगे तब यह टूल आपके ब्राउज़र में ही सभी वेबसाइट की SEO details दिखा देगा। 

 

Keywords Everywhere   –  

 

 

 

 

 

4. Google Keyword Planner

यह tool Google का एक free SEO tool है, जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना एक Adwords account बनाना होगा। इस free tool की मदद से आप keyword research कर पाएंगे जैसे कि Low-Competition Keywords का पता करना, keyword का Search Volume का पता लगाना, अपने ब्लॉग के लिए Long-Tail Keywords ढूंढ़ना, आदि। 

 

Google Keyword Planner  –  

 

 

 

 

यह भी पढ़े -:

 

 

 

 

 

 5. Google Analytics

यह भी एक गूगल का free SEO tool है, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के traffic को analyze कर सकते है। यह tool बिलकुल free है। इसमें आप अपनी वेबसाइट के traffic की details जैसे कि कितना traffic daily आ रहा है उनमे से कितने लोग किस age के है और साथ में यह लोग कौन – कौन से देश से मेरे ब्लॉग को पढ़ रहे है और भी बहुत कुछ आप इस tool की मदद से कर सकते है। 

 

Google Analytics   –  

 

 

 

 

6. Google Search Console

Google Search Console भी Google का ही एक Free SEO tool है। इस tool की मदद से आप बहुत सारे SEO related काम कर सकते हो। इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को index करवा सकते है, अपनी वेबसाइट के sitemap को submit कर सकते है और साथ ही इसमें backlinks check कर सकते है और भी बहुत सारे काम इस tool से आप कर सकोगे। 

 

Google Search Console  –

 

 

 

 

 

7. Ubersuggest

Ubersuggest एक Keyword Research Tool है, जिसे Neil Patel ने बनाया है। यह tool एक paid tool है लेकिन इस tool को आप free भी इस्तेमाल कर सकते है। 

इस टूल को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान और simple है। इसकी मदद से आप किसी भी keyword का search volume, CPC, traffic, Keyword difficulty, आदि जानकारी निकल सकते है।

 

Ubersuggest  – 

 

 

 

 

 

8. Ahrefs

Ahrefs एक Full SEO Tool है जिसका इस्तेमाल काफी बड़े-बड़े blogges करते है। इसकी मदद से अपने ब्लॉग के SEO को काफी अच्छे से कर पाओगे। यह एक paid tool है लेकिन इसमें आप backlinks और अपनी वेबसाइट की SEO Audit report free में निकल सकते हो। इस tool से काफी अच्छे से keyword research कर सकते है और भी बहुत सारे SEO related work कर सकते हो। 

 

Ahrefs 

 

 

 

 

 

9. keywordtool.io

यह keyword reseach tool है जो कि free और paid दोनों ही है। इस टूल से आप free में एक single keyword के 700 से ज्यादा keywords ideas देख सकते है। यह tool इस्तेमाल करने में बहुत ही simple है। इसके बाकी के feature के लिए आपको इसका premium version खरीदना होगा जिसकी मदद से आप फिर उस keywords के Search Volume, Trend, CPC और Competition को देख पाएंगे।

 

keywordtool.io  

 

 

 

 

 

10. Google PageSpeed Insights

यह भी एक Google का ही SEO tool है जिसकी मदद से आप अपनी website की loading speed का पता लगा सकते है। Google की ranking में page speed का भी role होता है। एक fast loading website की ranking बढ़ती है और अगर किसी की वेबसाइट का loading time ज्यादा है तो उसकी SEO ranking कम होने लगती है। इस tool की मदद से आपको आपकी website का loading time और इसे related पूरी report मिल जाएगी वो भी बिलकुल free में। 

 

Google PageSpeed Insights  – 

 

 

 

 

 

11. Seobility

यह एक full SEO report है। जो कि एक paid tool है लेकिन इसको आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसके फ्री वर्शन में भी आप अपनी व्ब्सिटे का सो अच्छे से कर सकते है और आगे अगर आपको इसके ज्यादा features चाहिए तो इसका आप premium version भी ले सकते है। इस tool की मदद से आप अपने blog का SEO report देख सकते है साथ ही backlinks भी check कर सकते है और काफी कुछ आप इसके free version में कर पायेंगे।

 

 

Seobility  –  

 

 

 

 

 

12. SEOptimer

यह भी एक बहुत ही बेहतरीन सो टूल है। यह टूल फ्री में अवेलेबल है लेकिन आप इसका प्रीमियम वाला वर्शन भी खरीद सकते है। इस tool की मदद से आपने ब्लॉग के SEO audit report को generate कर सकते है जिससे आप अपनी website की performance check कर सकते है। इसमें अपनी site के on-page seo metrics, off-page metrics , website की speed, backlinks, आदि देख सकते है।

 

SEOptimer  –  

 

 

 

 

 

Thanks For Reading My Article

 

 

Leave a Comment