What is a Technology/ तकनीति and its benefits in Hindi?
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं Technology/तकनीति के बारे में…..
Technology/तकनीकि आज हमारी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुकी है, तकनीकि अविष्कार ने
हमारे जीवन को इतना सरल बना दिया है कि इसके बिना हम अपनी ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं कर
सकते हैं।
कम्प्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट,टीवी और हमारे काम को आसान बनाने वाली मशीनें, ये सब हमें तकनीकि
के माध्यम से ही मिली हैं। हमारे आसपास के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम हम तकनीकि के
माध्यम से कर सकते हैं, चाहे वो घर बैठे किसी विषय की जानकारी प्राप्त करना हो या घर बैठे कोई
सामान मंगवाना, ये सारे काम तकनीकि के माध्यम के कुछ ही मिनटों में हो जाते हैं।
कोरोना समय में जब पूरी दुनिया घरों में रहने को मजबूर थी तब तकनीकि ने ही हमें जोड़े रखा।
तकनीकि की वजह से ही लोग अपने काम घर बैठे कर पा रहे थे। स्कूल, ऑफिस बंद थे फिर भी बच्चे
अपनी पढ़ाई और काम कर रहे थे।
Read – :
Which Web Hosting Company is Good for beginners in 2022 (Hindi)
3 Ways to Take Screenshot in laptop 2022 (Hindi)
Best Websites to Download Free Images in Hindi
Top 5+ Best Tools to make PDF File Online (Hindi)
Benefits of Technology
1. देश की सुरक्षा और विकास
पिछले कुछ सालों में तकनीकि विकास के कारण हमारे देश का रक्षा बजट करीब 33प्रतिशत तक बढ़ा
है। भारत का रक्षा बजट का खर्च पिछले साल 76.6 बिलियन डॉलर था, जो 2020 से 0.9 प्रतिशत
और 2012 से 33 प्रतिशत अधिक था , ये सारी चीजें तकनीकि विकास से ही संभव हुई हैं।
दुनिया भर के देशों में हमारे देश की सैन्य शक्ति चौथे स्थान पर है और हमारा रक्षा बजट दुनिया का
तीसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट है। यह खर्च करीब 292 बिलियन डॉलर आंका गया है। तकनीकि विकास
से देश की अर्थव्यवस्था भी जुड़ी हुई है, जैसे-जैसे समय के साथ तकनीकि विकास हुए हैं देश की
अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होती गई। कोई भी देश अपनी सम्पत्ति का ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा
तकनीकि में खर्च करता है क्योंकि जितनी ज़्यादा टेक्नोलॉजी होंगी उस देश का विकास उतना ही तेजी से
होगा और वहां के लोगों को उतनी ही ज़्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी।
देश की सुरक्षा में भी तकनीकि का बहुत बड़ा योगदान है। तकनीकि विकास से ही आज देश के सैनिकों
के पास ऐसे हथियार उपलब्ध हैं जिससे हमारे देश के सैनिक बाहरी खतरे से देश की सुरक्षा कर रहे हैं।
वैज्ञाविकों ने ऐसे उपकरणों का अविष्कार किया है जिससे पूरे ब्रम्हाण्ड की जानकारी हासिल की जा
सकती है। यहां तक की अंतरिक्षयान से दूसरे ग्रहों पर भी जा सकते हैं। ये सब तकनीकि विकास मुमकिन हो पाया है।
2. शिक्षा सुविधाएं बेहतर हुई हैं
1981 जनगणना के मुताबिक भारत की साक्षरता दर 41 प्रतिशत थी, जो 2001 में बढ़कर 65.3
प्रतिशत हुई और 2018 की साक्षरता दर रिपोर्ट के अनुसार अब भारत की साक्षरता दर 73.5 प्रतिशत है
जोकि तकनाकि विकास से ही संभव हुआ है।
कम्प्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट के तकनीकि विकास से देश को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम मिला
है, जो सुविधाएं पहले सिर्फ शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध हो पाती थी, आज मोबाइल और इंटरनेट के ज़़रिए देश
के छोटे से छोटे गांव में भी पहुंच गई हैं। जहां पहले गांवों में स्कूल न होने की वजह से बच्चों को कई
किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता था वहीं आज ऑनलाइन कोर्सेस के जरिए घर बैठे देश विदेश
के किसी भी कोने से पढ़ाई की जा सकती है। इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा दूर दराज़ के गांवों की
लड़कियों को मिल रहा है क्योंकि गांव नें स्कूल न होने की वजह से उनकी पढ़ाई रोक दी जाती थी।
3. स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं।
साथ ही देश में स्वास्थ्य सुविधाएं भी पहले से बेहतर हुई हैं। जहां पहले उपकरणों की कमी के कारण
गंभीर बिमारियों के इलाज़ के लिए दूर जाना पड़ता था अब वे सारी सुविधाएं हमारे आसपास ही उपलब्ध
हैं। आज कई सारे APP उपलब्ध हैं जिससे घर बैठे ही डॉक्टर से बात करके भी सलाह ले सकते हैं।
लकिन जैसे हर चीज के दो पहलू होते हैं कुछ अच्छे और कुछ बुरे वैसे ही तकनीकि विकास ने जहां एक
तरफ हर काम को आसान बना दिया है वहीं लोग इसके इतने आदी हो गए हैं कि लोगों ने घरों से
निकलना कम कर दिया है, बच्चे फ़ील्ड गेम से ज़यादा वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं। लोगों ने एक-
दूसरे से मिलना कम कर दिया है।
बढ़ती गाड़ियों ने वातावरण को इतना प्रभावित कर दिया है कि सांस लेने के लिए शुद्ध हवा भी नहीं है।
बढ़ते शहरीकरण ने पेड़-पौधों को नष्ट कर दिया है जिससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इसलिए
तकनीकि विकास के साथ-साथ हमें पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने की कोशिश करनी चाहिए।