What is Topology?
![]() |
Computer Topology |
एक नेटवर्क में काफी सारे computers होते है जो कि किसी न किसी तरीके से एक दुसरे से कनेक्ट होते है। उसी तरीके को हम टोपोली बोलते है। एक network में सारे कंप्यूटर किस तरह से connect होंगे, उसे computer topology कहा जाता है। computer टोपोली को हम arrangement of layout भी कह सकते है।
Types of Topology
टोपोलॉजी 5 तरीके की होती है, जो कि नीचे दिए गए है :
- Bus Topology
- Ring Topology
- Star Topology
- Mesh Topology
- Tree Topology
1. Bus TopologyBus टोपोली में किसी भी device को data भेजने या प्राप्त करने के लिए एक ही backbone cable का इस्तेमाल किया जाता है। इस टोपोलॉजी में एक co-axial केबल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सभी computers एक दुसरे से जुड़े रहते है। इस एक ही केबल से सारे कम्प्यूटर्स एक लाइन में जुड़े रहते है। बस टोपोली के पहले और आखरी डिवाइस को टर्मिनेटर कहा जाता है।
2. Ring Topology
इसके नाम से ही पता चलता है कि इस तरह के टोपोली में सारे कंप्यूटर एक circular structure में जुड़े होते है। इस टोपोलॉजी में डाटा एक ही दिशा में जा सकता है – clockwise direction या anti-clockwise direction. एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को डाटा भेजने पर तब उस डाटा को चेक किया जाता है कि यह डाटा उसी कंप्यूटर के लिए है या नहीं। अगर डाटा उस कंप्यूटर के लिए नहीं है तो उस डाटा को अगले कंप्यूटर में भेज दिया जाता है। इस टोपोलॉजी में किसी भी तरह का कोई host या controlling computer नहीं होता है।
3. Star Topology
Star टोपोली में एक केंद्रीय device या host से जुड़े होता हैं, जिसे Hub या Switch भी बोला जाता है। इस नेटवर्क में सारे कंप्यूटर इसी hub या switch से जुड़े होते है। इसी hub या switch की मदद से हम data को किसी भी कंप्यूटर तक भेज सकते है और hub ही पूरे network को control करता है। इस network में अगर एक भी कंप्यूटर ख़राब हो जाए तब भी बाकी सारे कंप्यूटर में डाटा भेजा जा सकता है, क्योकि इसमें एक hub की मदद से data को हर कम्प्यूटर में भेजा जाता है।
4. Mesh Topology
मेश टोपोलॉजी में हर एक कंप्यूटर या डिवाइस एक दुसरे से जुड़ा होता है। इसमें एक कंप्यूटर या डिवाइस को node कहा जाता है। इस नेटवर्क में एक node बाकी सभी nodes को डाटा भेज सकता है। एक नोड दुसरे नोड तक data को भेजने के लिए किसी भी path का इस्तेमाल कर सकता है। इतने सारे नोड को connect करने के लिए काफी सारे cables की जरुरत पड़ती है, जिससे खर्चा काफी बढ़ जाता है लेकिन अगर एक नोड से दुसरे तक डाटा को भेजने के लिए कई सारे paths बन जाते है इसलिए अगर एक केबल खराब भी हो जाए तब भी हम किसी दुसरे path या cable से डाटा को भेज सकते है।
5. Tree Topology
एक tree topology में linear bus टोपोलॉजी और star टोपोलॉजी की विशेषताओं से बनी होती है। बस टोपोलॉजी की तरह ही इस नेटवर्क में एक ही केबल से सारे कंप्यूटर या devices जुड़े होते है और स्टार टोपोलॉजी की तरह ही इसमें एक host कंप्यूटर भी होता है। इन्ही दोनों topology की विषताए इस टोपोलॉजी में होती है और दिखने में यह एक पेड की तरह लगता है इसलिए इसे हम ट्री टोपोलॉजी कहते है। इस टोपोलॉजी में आमतौर Twisted Pair Cable का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की टोपोलॉजी को Hierarchical Structure भी बोला जाता है।