![]() |
SEO Tools |
इस आर्टिकल की मदद से मै आपको 5 Free SEO Tools के बारे में बताऊंगा जो आपको आपकी वेबसाइट के optimization में मदद करेंगे और आपका Blog Google पर high rank भी करेगा। SEO Tools कुछ free में मिलते है और कुछ paid tools होते है। वैसे तो paid tools ही सबसे बढ़िया होते है क्योकि उसमे आपको काफी सारे additional और premium features देखने को मिलते है जिससे आपकी SEO ranking काफी ज्यादा तेज़ी से बढ़ सकती है। लेकिन अगर आपको ज्यादा समय नहीं हुआ है blogging की दुनिया में और आप इतना afford नहीं कर सकते तो आपके लिए Free SEO tools सबसे बढ़िया रहेंगे। काफी सरे SEO tools है जिनकी services काफी बढ़िया और premium है जो आगे मै आपको बताऊंगा।
7 Best SEO Tools 2023 | Free SEO Tools For Bloggers
1. Google Search Console
Google search console का एक Free SEO tool है, जो कि Google ने develop किया है। इस tool की मदद से आप अपनी site का SEO काफी अच्छे से कर पाएंगे क्योकि इसमें काफी features है और इसकी मदद से आप अपने blog को Google Search में submit कर सकते है जिससे आपके webpages जल्दी से index हो पाएंगे और ranking भी बढ़ सकेगी।
इस SEO tool की मदद से आप अपनी site के errors को भी देख सकते है और उसे ठीक कर सकते है। इससे आप और भी बहुत कुछ कर सकते जो आपको नीचे दिए गए है। साथ ही आप अपने blog के sitemap को भी submit कर सकते है और इसमें आपको आपकी site की performance report भी देखता है।
Features-:
1. URL Inspection
2. Performance
3. Sitemap
4. Coverage
5. Removals
6. Mobile Usability
7. Speed
8. Links
2. Google Analytics
Google Analytics एक और Google का बहुत ही बेहतरीन Free SEO Tool है जो कि बिलकुल Free है। हर blogger इस tool का इस्तेमाल करता ही है। इस tool की मदद से आप अपने blog के traffic को anaylse कर पाओगे। यह SEO tool specially इसी काम के लिए बना है। इस tool की मदद से आप जान पाओगे कि कितने लोग daily आपकी site को visit करते है, कौन से देश के लोग आपकी site को visit करते है और कितने लोग ऐसे है जो अपने मोबाइल या computer से visit कर रहे है और भी बहुत कुछ आप कर सकते है।
3. Google PageSpeed Insights
Google PageSpeed Insights भी Google के द्वारा बनाया गया एक Free SEO Tool है। इस SEO Tool की मदद से आप अपने blog की loading speed check कर सकते है। इसमें आपको आपकी site की loading speed के बारे में पूरी details बताई जाएगी जिसे आप देख सकते है कि आपकी साइट कितनी देर में load हो रही है और कहा पर ज्यादा समय ले रही है। इसकी मदद से आप अपने site के code में बदलाव करके उसे fast बना सकते है।
4. Keywords Everywhere
Keywords Everywhere एक Free Keyword Research Tool है। यह tool Google Chrome और Mozilaa Firefox browser के लिए free extension है जिसे आप install करके इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से आप जब भी Google search करोगे तो आपके सामने जितनी भी वेबसाइट देखेगी उन सबकी आपको SEO details show हो जाएगी और साथ में आपके keyword की details भी देखेगी जैसे की CPC, competition कितना है, उसका search volume कितना है आदि।
5. Ahrefs – SEO Tool
Ahrefs SEO Tool के बारे में आप सब जानते ही होंगे। यह एक बहुत ही बढ़िया और famous SEO Tool है जो कि एक paid tool है लेकिन आज मैं इसके दो ऐसे feature आपको बताऊंगा जो बिलकुल freeहै और आप उसका इस्तेमाल free में कर सकते है। इसका पहला feature Site Audit है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की एक SEO report बना सकते है और अपनी site के errors देख सकते है और दूसरा Backlink checker feature, जिसकी मदद से आप अपने blog की backlinks की details देख सकते है। यह दोनों feature ही काफी ज्यादा इस्तेमाल होते है और आपको काफी ज्यादा मदद करेंगे आपकी site की health को अच्छा करने में और seo ranking को बढ़ाने में।
great nice information