What are the advantages and disadvantages of VPN in Hindi?

 

 

Advantages and disadvantages of VPN
VPN

 

 

आज के इस लेख में हम पढ़ेंगे कि VPN के क्या –  क्या फायदे और नुक्सान होते है? What are the advantages and disadvantages of VPN in Hindi? इससे पहले के लेख में हमने पढ़ा था कि VPN क्या होता है? VPN कैसे काम करता है? तो आज हम इसके फायदों और नुक़्सानो के बारे में जानेंगे। काफी सारे लोग VPN का इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इसके क्या – क्या फायदे होते है या इसकी वजह से हमे क्या नुक्सान हो सकते है। Advantages and Disadvantages of VPN in Hindi? what is VPN?

 

 

 

What is VPN?

VPN एक ऐसा तरीका होता है जिसकी मदद से हम अपने computer network की IP address को change करके किसी और जगह की IP address set कर सकते है। VPN का full form Virtual Private Network होता है। IP address change होने की वजह से internet पर हमारी identification hide हो जाती है। हम VPN का इस्तेमाल अपने computer और मोबाइल फ़ोन दोनों में ही इस्तेमाल का सकते है। VPN आपके computer network को ज्यादा secure रखता है क्योकि इससे आपकी personal information hide हो जाती है और data transfer के समय encryption method का भी इस्तेमाल किया जाता है। 

जब आप internet से connect होते हो तो तब आपको IP address assign हो जाती है जो कि एक unique address होता है और internet के ऊपर आपको uniquely identify करता है। तो जब आप VPN का इस्तेमाल करते है तो VPN आपके इसी IP address को बदल देता है और फिर किसी और country की जगह की IP address को set कर देता है जिससे आपकी identity छुप जाती है और internet पर सबको लगता है कि आप किसी और country के user है। 

Advantages of VPN

VPN के काफी सारे फायदे होते है जो नीचे बताये गए है -:

 

 

1. Safety access

VPN का इस्तेमाल करके हम public wifi को securely use कर सकते है। काफी बार हमें पब्लिक wifi का इस्तेमाल करना पड़ सकता है लेकिन यह safe नहीं रहता तो हम VPN की मदद से अपनी identity को hide करके पब्लिक wifi का इस्तेमाल कर सकते है। 

 

 

2. Hide location

VPN का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम इसकी मदद से अपनी location को छुपा सकते है। VPN आपके network की IP को change करके किसी दूसरी location की IP को set कर देता है जिससे आपकी location change हो जाती है। 

 

 

3. Data security

VPN की मदद से आपका data secure हो जाता है क्योकि VPN एक security layer लगा देता है जिससे यह security को बड़ा देता है। VPN आपके data को emcrypt कर देता है जिससे hacker के लिए आपके data को hack कर पाना मुश्किल हो जाता है। VPN के इस्तेमाल से हम अपने पब्लिक wifi को भी आराम से इस्तेमाल कर पाते है। 

 

 

4. Change the IP address

VPN का एक और सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसकी मदद से आप अपनी IP address को बदल देते है और किसी दूसरी country की IP address को set कर सकते है जिससे फिर इंटरनेट पर आप किसी दुसरे country के user बनकर चला सकते हो। 

 

 

5. Block Websites

VPN की मदद से आप किसी भी block sites को भी open कर सकते हो क्योकि जब आपकी country में कोई भी site आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा block होती है तो VPN की मदद से अपनी IP को किसी दुसरे country की location की IP set करके उस block वेबसाइट को भी चला सकते है। 

 
 
 
 

Disadvantages of VPN

VPN के फायदे तो काफी सारे है लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी होते है जो कि नीचे दिए गए है -:
 
 
 

1. Free VPNs are not Reliable

ज्यादातर free VPN reliable नहीं होते और अगर होते है तो उनके काफी limitations होती है और अगर आपको एक अच्छी VPN service चाहिए तो आपको monthly subsciption लेनी होती है। 
 
 
 

2. Bad connection Speed

VPN के इस्तेमाल से आपकी इंटरनेट speed कम हो जाती है क्योकि इसमें एक और नेटवर्क की लेयर आ जाती है। काफी VPN encryption का इस्तेमाल करते है जिससे काफी resources का इस्तेमाल किया जाता है और आपके इंटरनेट की speed काफी slow हो जाती है। 
 
 
 

3. सभी VPN Network पर trust नहीं कर सकते

हम सभी VPN नेटवर्क पर भरोसा नहीं कर सकते है क्योकि कुछ VPN provider unique IP नहीं देते है। एक IP को काफी लोगो के साथ share किया जाता है जिसकी वजह से security issues बढ़ जाते है इसलिए हमेशा एक reputated और trustworthy VPN का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 
 

 

 

 

Thanks For Reading My Article

 

Leave a Comment