![]() |
Web Server |
आज हम इस आर्टिकल की मदद से Web Server के बारे में जानेगे कि web server क्या होता है और यह काम कैसे करता है? इस internet की दुनिया में web server काफी जरुरी चीज़ है जिसकी वजह से लोग internet पर अपनी जरुरत की information और knowledge को पढ़ पाते है। इन्ही server में website का सारा data जिसमे इनकी सारी images, text files, videos और भी दूसरी files stored रहती है और इन्हे process करके user को webpages भेजता है। तो चलिए web server के बारे में और detail में जानते है।
What is a Web Server?
Server कुछ नहीं बस एक powerful computer ही होता है जो कि दुसरे computer को data भेजता है। इन कंप्यूटर को एक server की तरह इस्तेमाल किया जाता है ताकि यह दूसरो तक internet पर data और information को भेज सके। web server एक software program होता है जो इन computer में होता है जिससे यह एक server की तरह काम करते है। जिससे फिर यह internet के ऊपर दुसरे computers को services दे सके।
जब भी हम internet पर कुछ भी search करते है चाहे YouTube पर या फिर Google पर तो हमें काफी search results दिखते है जिसमे काफी websites और यूट्यूब चैनल होते है तो यह सरे वेबसाइट और यूट्यूब चैनल का content किसी न किसी server में store रहता है और फिर जब भी हम इनमे से किसी website या यूट्यूब चॅनेल को open करते है तो server उस वेबसाइट के content को हमारे computer को भेजता है जिससे फिर हम अपने computer में उस website या यूट्यूब चॅनेल के content को देख और पढ़ सकते है।
How does a web server work?
जब भी कोई internet user Google पर search करता है और उसके सामने बहुत सारे search results आ जाते है तो उसके बाद जब वो user किसी भी वेबसाइट को open करने के लिए उस पर click करता है तो एक web browser एक request generate करता है और उस वेबसाइट के web server को भेजता है और यह request HTTP प्रोटोकॉल की मदद से भेजी जाती है जो कि webpage को transfer करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। फिर web server में stored web pages में ढूंढ़कर उस web page को HTTP protocol की मदद से उस user के कंप्यूटर तक भेजता है और user आसानी से उस website के content को देख और पढ़ पाता है।