VPN |
आज के इस article में आप पढ़ेंगे कि VPN क्या होता है? What is VPN in Hindi और यह काम कैसे करता है? Internet पर आपका एक IP address होता है जो कि आपकी location बताता है। तो कोई इंसान आपकी IP address की मदद से आपकी information निकाल सकता है तो इससे बचने के लिए लोग VPN का इस्तेमाल करते है ताकि वह अपनी IP को hide करके रख सके और अपनी identity को hide करके रख सके। VPN का इस्तेमाल और भी कई कामो के लिए किया जाता है जो हम आगे जानेंगे।
What is the Full Form of VPN?
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network होता है।
What is VPN in Hindi?
VPN एक network होता है जिसका इस्तेमाल हम अपनी IP address को hide करने के लिए इस्तेमाल करते है। VPN के इस्तेमाल से हम अपने network को सुरक्षित रख सकते है और अपने personal data को hack होने से भी बचा सकते है। VPN network की मदद से हम अपने private network और VPN को secure कर सकते है क्योकि यह data को encrypt कर देता है जिससे हम अपने data को safely transfer भी सकते है।
VPN नेटवर्क का इस्तेमाल ज्यादातर लोग online काम करने, internet पर IP address छुपाने, block sites को ओपन करने, identity को छुपाने, anonymous रहकर browse करने के लिए होता है।
VPN का इस्तेमाल आप लोग अपने computer और mobile दोनो में ही इस्तेमाल कर सकते है।
How Does VPN Work?
जब आप अपने computer में internet पर surf करते है तो आपकी identity open रहती है और आपको track किया जा सकता है और साथ ही hackers का खतरा भी बढ़ जाता है। आपका IP address hide नहीं रहता है। लेकिन जब आप अपने computer में किसी VPN service का इस्तेमाल करके अपने IP address को ही change कर देते है तो आपकी identity चुप जाती है क्योकि VPN आपकी IP address को change करके किसी दुसरे country का IP address set कर देता है।
उदाहरण के लिए अभी आपका IP address आपके computer जो इस समय india के किसी शहर में होगा, VPN उसको बदल कर किसी दूसरे country जैसे USA के किसी शहर के IP को set कर देगा। फिर जब भी आप गूगल पर surf करेंगे तो वो पहले USA के IP से होते हुए जाएगा। जिससे फिर दूसरो को आपकी IP address के बदले USA के उस शहर की IP address दिखेगी जो VPN service के द्वारा set हुई होगी।
इसी की वजह से आप लोग इन sites को open कर पाते जो इंडिया में block हुई होती है क्योकि website को लगता है की आप इंडिया से नहीं बल्कि USA के user है। इसी की वजह से आपको track करना मुश्किल हो जाता है और आप आराम से internet पर अपने काम कर पाते है।